एडवोकेट ने लूटी महिला की अस्मत
-पति से गुजारा भत्ता के मामले में गई थी वकील से मिलने
-पुलिस ने मेडिकल कराकर दर्ज की रिपोर्ट -एडवोकेट ने मामले को बताया पूरी तरह से फर्जी BAREILLY: एक महिला एडवोकेट के पास न्याय दिलाने के लिए पहुंची, लेकिन महिला को क्या पता था कि जिसके पास न्याय मांगने वह जा रही है वह हैवान बन जाएगा और उसकी आबरू लूट लेगा। महिला ने एडवोकेट पर चैंबर के अंदर रेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर एडवोकेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं एडवोकेट ने पूरे मामले को फर्जी बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एक हजार रुपयों की मांगदेवरनियां की रहने वाली पीडि़त महिला का पति से विवाद चल रहा है। पति से गुजारा भत्ता लेने के लिए ट्यूजडे को कचहरी रोड स्थित एडवोकेट वीपी सिंह के चैंबर में गई थी। एडवोकेट ने भ्00 रुपये लिए और वेडनसडे को फिर बुलाया। वह वेडनसडे दोबारा गई तो उसने एडवोकेट को 700 रुपये दिए। महिला का आरोप है कि एडवोकेट ने उससे क्000 रुपये और की मांग की लेकिन रुपये न होने पर उसने मना किया। इस पर एडवोकेट ने उसे अपने चैंबर में रोक लिया।
चैंबर अंदर से कर लिया बंदएडवाकेट ने चैंबर बंद कर लिया और उसके साथ रेप किया। एडवोकेट ने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला ने कोतवाली में शिकायत की। महिला की तहरीर पर पुलिस ने रेप और जान से मारने की धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। थर्सडे को पुलिस ने महिला का मेडिकल भी कराया है।
मुझ पर लगाया गया रेप का आरोप पूरी तरह से फर्जी है्र। मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। कुछ केस मेरे यहां चल रहे हैं जिनमें मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है। हो सकता है कि उन लोगों का इसमें हाथ हो। वीपी सिंह, एडवोकेट