-कॉलेज मैनेजमेंट पर कई मदों में फीस वसूलने का आरोप

-स्टूडेंट्स ने इसके विरोध में प्रिंसिपल का घेराव भी किया

BAREILLY: कन्या महाविद्यालय, भूड़ में मंडे को छात्राओं का पारा सातवें आसमां पर चढ़ गया। कई मदों में कॉलेज मैनेजमेंट स्टूडेंट्स फीस वसूल रहा है। जब इस संबंध में स्टूडेंट्स ने कॉलेज मैनेजमेंट से हिसाब मंागा तो कैंपस में हंगामा शुरू हो गया। छात्राओं के गुट ने जमकर हंगामा किया। स्टूडेंट्स का आरोप था कि कॉलेज कई मदों के नाम पर जमकर वसूली करता है। लेकिन स्टूडेंट्स को फैसिलिटीज प्रोवाइड कराने के लिए उसका कोई यूज नहीं किया जाता। स्टूडेंट्स ने इसके विरोध में प्रिंसिपल का घेराव भी किया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा लेकिन प्रिंसिपल ने उनके क्वेश्चंस का साफ जवाब नहीं दिया।

कॉलेज पर अवैध वसूली का आरोप

स्टूडेंट्स ने विभिन्न मदों में कॉलेज पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। एबीवीपी की ज्योति मेहरा समेत कॉलेज की निधि गंगवार, अंबिका, काजल, पूजा, ज्योति, मोनिका, नीतू, पिंकी समेत कई स्टूडेंट्स ने कैंपस में प्रदर्शन कर कॉलेज से उन मदों का हिसाब मांगा। उन्होंने प्रिंसिपल ऑफिस में डॉ। कुहूदत्त का घेराव भी किया। स्टूडेंट्स का आरोप था कि कॉलेज एडमिशन के समय भ्0 रुपए बतौर छात्रसंघ फीस ले चुका है, जबकि इलेक्शन के समय भी स्टूडेंट्स से जमा कराए गए। वहीं हर स्टूडेंट से निर्धन छात्र के नाम पर क्ख् रुपए वसूले जाते हैं। एडमिशन के समय पुस्तकालय, ट्यूशन फीस, लाइब्रेरी समेत सभी मदों के अंतर्गत म्,000 रुपए फीस वसूली गई। परीक्षा शुल्क 700 रुपए भी लिए गए। कॉलेज जरूरत से ज्यादा फीस वसूलता है।

आंदोलन की दी चेतावनी

काफी देर तक उन्होंने प्रिंसिपल का घेराव सभी मदों का हिसाब मांगा। प्रिंसिपल ने उन्हें ऐसे किसी भी बात का हिसाब देने मना कर दिया। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि कॉलेज ने नॉट क्लियर की मार्कशीट यूनिवर्सिटी में जमा कराने के नाम पर ख्ब्0 रुपए वसूला। कई ऐसे मदों में कॉलेज वसूली करता है, जबकि यूनिवर्सिटी के रूल्स में ऐसा है ही नहीं। काफी देर तक प्रिंसिपल से स्टूडेंट्स की बहस चलती रही। लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। इस पर छात्राओं ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि कॉलेज ने यदि अवैध वसूली नहीं रोकी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive