- डीएम, कमिश्नर और एआरटीओ को सौंपी जाएगी सीएनजी वाहनों की लिस्ट

- सीएनजी पंप पर फ्यूल के लिए आने वाले वाहनों की बनायी जा रही लिस्ट

BAREILLY:

हाईड्रोटेस्ट नहीं कराने वाले सीएनजी वाहनों की लिस्ट बननी शुरू हो गई है। चीफ एक्सप्लोसिव कंट्रोलर ऑफिसर के निर्देश के बाद भी शहर के मैक्सिमम सीएनजी वाहन ओनर्स ने फ्यूल टैंक की जांच नहीं करायी है। जबकि, टैंक जांच की लास्ट डेट क्भ् दिसम्बर तक थी। जिन वाहनों का हाईड्रोटेस्ट नहीं हुआ है, उन वाहनों की लिस्ट सीयूजीएल अधिकारियों ने बनानी शुरू कर दी है। ताकि, ऐसे वाहनों की लिस्ट आला अधिकारियों को सौंपी जा सके और उनपर कार्रवाई हो। हालांकि, इस संबंध में ऑटो यूनियन के सदस्यों ने उर्स का हवाला देते हुए ट्यूजडे को सीयूजीएल इंचार्ज से मिलकर कुछ दिन का और समय मांगा है।

तीन हजार की लिस्ट तैयार

ट्यूजडे से हाईड्रोटेस्ट करवाने और न करवाने वाले ओनर की लिस्ट तैयार होना शुरू हो गई। इस काम के लिए सीएनजी पंप पर एक अलग से कर्मचारी को काम पर लगाया गया है। सीयूजीएल इंचार्ज मंसूर अली सिद्दीकी ने बताया कि, सीएनजी वाहन ओनर्स को दो बार मौका दिया जा चुका है। पांच दिन में वाहनों की लिस्ट तैयार कर एआरटीओ विभाग को सौंप देंगे। इसके अलावा लिस्ट की एक-एक कॉपी कमिश्नर और डीएम को भी सौंपेंगे। बिना टेस्ट के वाहन दौड़ने वालों पर क्या कार्रवाई होनी है। यह निर्णय आला अधिकारियों को ही लेना है। ट्यूजडे को फ् हजार से अधिक सीएनजी वाहनों की लिस्ट तैयार की गई।

Posted By: Inextlive