सब्सिडी सिलेंडर पर एलपीजी कंपनियों ने लगायी रोक
- तीनों कंपनियों ने सब्सिडी सिलेंडर पर लगायी रोक
- एजेंसियों को हो रही नॉन सब्सिडी सिलेंडर की डिलिवरी - डीबीटी लिंक से नहीं जुड़ने के कारण कंपनियों ने लिया निर्णय BAREILLY: डीबीटीएल से नहीं जुड़े हैं तो सब्सिडी वाले सिलेंडर तत्काल से मिलेंगे, क्योंकि एलपीजी कंपनियों ने सब्सिडी वाले सिलेंडर की सप्लाई में नया अड़ंगा लगा दिया है। कंपनियां उतने ही सब्सिडी सिलेंडर की सप्लाई कर रही हैं, जो कंज्यूमर्स डीबीटीएल से जुड़े हैं। हालांकि, सरकार ने पब्लिक को डीबीटीएल से जुड़ने के लिए मार्च तक की छूट दी थी, लेकिन कंज्यूमर्स की सुस्ती को देखते हुए एलपीजी कंपनियों ने पहले ही सुविधा रोक लगा दिया। सब्सिडी सिलेंडर पर लगायी रोकबरेली डिस्ट्रिक्ट में तीनों कंपनियों के भ्8 एजेंसियां वर्तमान समय में वर्क कर रही है। तीनों कंपनियों में सबसे अधिक इंडेन कंपनी की एजेंसियां वर्क में है। एजेंसी ओनर्स की मानें तो, एलपीजी कंपनियां एक भी एक्स्ट्रा सब्सिडी वाले सिलेंडर इस वक्त मुहैया नहीं करा रही है। कंपनियों ने साफ मना कर दिया है। ऐसे इस लिए कि, अक्टूबर ख्0क्ब् से डीबीटी लिंक से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने के बाद भी मात्र म्0 परसेंट लोग ही इस योजना से जुड़ सके है। बाकी के कंज्यूमर्स या तो, डॉक्यूमेंट जमा नहीं किया या फिर उनका लिंक से जोड़ने का प्रोसेस पूरा नहीं किया जा सकता है। जिसको देखते हुए, कंपनियों ने यह डिसीजन लिया है। योजना शुरू होने से अब तक, बरेली डिस्ट्रिक्ट में तीनों कंपनियों के भ्,क्म्,ब्क्ख् कंज्यूमर में से फ्,0म्,क्70 लोग ही डीबीटी लिंक से जुड़ सके है।
एजेंसियों के सामने समस्या हुई खड़ीसब्सिडी सिलेंडर पर रोक से गैस एजेंसियों के सामने समस्या खड़ी हो गयी है। कि, वह कंज्यूमर्स को क्या जवाब दे। हालांकि कंपनियों द्वारा नॉन सब्सिडी सिलेंडर एजेंसियों को प्रोवाइड करायी जा रही है। लेकिन इन सबके बावजूद एजेंसियों दोराहे पर आकर खड़ी हो गयी है। क्योंकि, कंज्यूमर्स किसी भी कीमत पर महंगे दाम में गैस लेने को राजी नहीं हैं। जहां तक सस्ते सिलेंडर की बात है वह एजेंसी के स्टॉक में है नहीं। एजेंसी के प्रोपराइटर राजेश गुप्ता ने बताया कि, सब्सिडी सिलेंडर पर रोक लगाने से दिक्कत आ रही है, लेकिन कंज्यूमर्स को भी यह समझना होगा कि, वह समय रहते अपना गैस कनेक्शन डीबीटी योजना से जुड़वा लें। यदि, वे ऐसा नहीं करते है तो, उनका सब्सिडी वाला पैसा लैप्स हो जाएगा। हालांकि, इससे इतर कंज्यूमर्स गवर्नमेंट द्वारा दिए गए समय का हवाला देते फिर रहे है। कंज्यूमर्स का कहना है कि, जब गवर्नमेंट ने मार्च तक का समय दे रखा है तो, फिर कंपनियां क्यों अपनी मनमानी कर रही है। खैर मामला चाहे जो हो लेकिन, कंपनियों ने सब्सिडी सिलेंडर पर रोक लगा दी है।
। हम लोगों का यह उद्देश्य है कि, कंज्यूमर्स को इस योजना का लाभ मिल सके। इस वजह से सब्सिडी सिलेंडर की सप्लाई पर रोक लगी है। बैंकों को भी यह निर्देश दे दिए गए हैं कि, जिन कंज्यूमर्स ने आधार नंबर जमा कर रखे हैं, उन्हें योजना से जोड़ने का काम जल्दी करें। केएल तिवारी, डीएसओ एलपीजी कंपनियों ने सब्सिडी सिलेंडर पर रोक लगा दी है। एजेंसियों को सिर्फ नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर दी जा रही हैं। जिन लोगों ने अपना डॉक्यूमेंट जमा कर दिया है उनकों डीबीटी लिंक से जोड़ने का काम तुरंत पूरा कर लिया जा रहा है। रंजना सोलंकी, प्रेसीडेंट, डोमेस्टिक गैस डिस्ट्रिब्यूटर एसोसिएशन -------------------