- कंट्रोल रूम की दस लाइनों में से दो में नहीं है कॉलर आईडी

- प्रभारी एसएसपी के निरीक्षण में सामने आयी खामी

BAREILLY: पुलिस कंट्रोल रूम में कहने को दस फोन लाइन हैं, लेकिन सिर्फ आठ फोन लाइन पर ही कॉलर आईडी की व्यवस्था है। बाकी दो रामभरोसे चल रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भर फोन कर दिया तो उसकी पहचान पुलिस के लिए गले की हड्डी बन जाएगी। क्योंकि बिना कॉलर आईडी के उसका नंबर ही नहीं शो होगा। प्रभारी एसएसपी व एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा के निरीक्षण में ये चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। एसपी सिटी ने तुरंत इस मामले में बीएसएनएल को दोनों लाइनों पर कालर आईडी लगाने का निर्देश दिया है। करेली में बवाल की सूचना कंट्रोल रूम में देने वाले का नंबर भी इन्हीं में से एक लाइन पर आया था।

करेली के कॉलर का रिकाॅर्ड नहीं

अकसर पुलिस अधिकारियों को कंट्रोल रूम में फोन न उठने की शिकायतें मिलती हैं। करेली में भी हुए बवाल के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को भी शिकायत मिली थी। वेडनसडे सुबह एसपी सिटी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले लॉग रजिस्टर देखा, जिसमें कंट्रोल रूम में सूचना आने के बाद क्क् बजकर ख्म् मिनट और उसके दो मिनट बाद सीओ सिटी फ‌र्स्ट व अन्य अधिकारियों के मौके पर रवाना होने के बारे में लिखा है। रात में ख् बजे फोर्स भेजने का आदेश भी लॉग बुक में रजिस्टर है, लेकिन जिस नंबर से कंट्रोल रूम में सूचना आई उसके बारे में कुछ नहीं लिखा हुआ था।

खुराफातियों पर नजर के लिए सीसीटीवी

एसपी सिटी ने कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया। सिटी में छह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सावन व रमजान को ध्यान में रखते हुए एसपी सिटी ने पब्लिक के सहयोग से क्ख् जुलाई तक अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही है। ये सीसीटीवी कैमरे पेट्रोल पंप, होटल व कावड़ रूट्स व मस्जिदों के आसपास भी लगाए जाएंगे। एसपी सिटी ने एआरओ को लेटर लिखा है कि जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजें, जिससे कंट्रोल रूम को जीपीएस सिस्टम से लैस किया जा सके। सावन व रमजान को ध्यान में रखते हुए थर्सडे को पुलिस लाइन में डीएम-एसएसपी, कावड़ संचालकों, मंदिर व मस्जिद से जुड़े लोगों व अमन कमेटी के साथ मीटिंग की जाएगी। कंट्रोल रूम में करेली मामले में अच्छा रोल निभाने वाले कंट्रोल रूम के हसीन, अनिल यादव व दो लेडी कांस्टेबल को नकद पुरस्कार भी दिया।

Posted By: Inextlive