- तबीयत खराब होने से इकबाल को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

- संविदा कर्मचारी संजीव और जितेंद्र की भी हालत बिगड़ी

BAREILLY: भले ही विमको के परमानेंट कर्मचारी वीआरएस लेकर शांत बैठ गए हैं। लेकिन संविदा कर्मचारियों का अपने हक के लिए अभी जंग जारी है। सैटरडे से विमको गेट पर भूख हड़ताल कर रहे संविदा कर्मचारियों की हालत बिगड़ने लग गयी है। मंडे को एक संविदा कर्मचारी के स्वास्थ्य में आई गिरावट के वजह से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। बाकी के दो और कर्मचारियों की हालत खराब चल रही है। इसके बावजूद भी कर्मचारियों का जोश ठंडा नहीं हुआ है।

इकबाल की बिगड़ी हालत

पिछले तीन से चल रहे भूख हड़ताल के कारण सैटरडे को इकबाल नाम का संविदा कर्मचारी की तबीयत काफी बिगड़ गयी। सूचना पाकर मौके पर एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट थर्ड मोहम्मद नईम, किला सीओ सेकेंड मुकुल द्विवेदी और सीएमओ विजय यादव के साथ पहुंची डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की हेल्थ टीम इकबाल को अपने साथ हॉस्पिटल लेकर आई। जहां पर इकबाल का इलाज चल रहा है। संविदा कर्मचारी संजीव और जितेंद्र की भी हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि, वे अभी स्ट्राइक में ही शामिल है।

Posted By: Inextlive