- पांच दिन से भूख हड़ताल पर चल रहे है संविदा कर्मचारी

- एडीएम सिटी से मिलकर बतायी अपनी समस्या

BAREILLY: भूख हड़ताल पर बैठे विमको संविदा कर्मचारियों की हालत बिगड़ती जा रही है। वेडनसडे को एक और संविदा कर्मचारी को स्वास्थ्य में गिरावट के चलते डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़

लेकिन जिम्मेदारों को होश नहीं आ रहा है। अपने हक के लिए कर्मचारियों ने एडीएम सिटी आलोक कुमार से भी मुलाकात की। अब देखने वाली बात यह है कि, वीआरएस पाने की मैनजमेंट के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे कर्मचारियो उनका हक कब मिलता है।

कर्मचारियाें का हुआ हेल्थ जांच

तीन डॉक्टरो की पैनल टीम ने वेडनसडे को कर्मचारियों की हेल्थ जांच किया। डॉ। अंशुमान तिवारी, डॉ। एमपी सिंह, डॉ। शेख फराज गिलानी, फार्मासिस्ट जीसी यादव, लैब टेक्नीशियन इंतियाज मियां ने पाया कि, संविदा कर्मचारी इब्ने अली की तबीयत काफी खराब है। जिसे बाद में इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेजा गया। इसके पहले इकबाल नाम के एक और कर्मचारी को हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराना पड़ा था।

Posted By: Inextlive