रेलवे खोलेगा मुसाफिरों के लिए सौगातों का पिटारा
बरेली-कासगंज ब्रॉड गेज होगा पूरा, उत्तराखंड से दक्षिण भारत को मिलेंगी सीधे ट्रेनें
जंक्शन से जुड़ेगा सिटी स्टेशन, कुदेशिया और लाल फाटक पर बनेंगे ओवरब्रिज BAREILLY:यात्रियों को सुविधाएं न दे पाने पर भले ही रेलवे की आए दिन किरकिरी होती हो और उसे पैसेंजर्स की नाराजगी झेलनी पड़ती हो, लेकिन नए साल में मुसाफिरों की झोली में रेलवे की कई सौगातें डालने वाला है। साल ख्0क्भ् में बरेली के मुसाफिरों के लिए रेलवे की ओर से ऐसी कई सुविधाओं की शुरुआत होने वाली है। जबकि इन सौगातों की बुनियाद या तो साल ख्0क्ब् में ही रखी जा चुकी है या फिर वे अपने आखिरी दौर में है। ब्रॉडगेज लाइन बिछाने से लेकर, एनईआर से एनआर की कनेक्टिविटी का मामला हो या फिर नए साल के रेलवे बजट में दर्जन भर नॉनस्टॉप ट्रेनों का बरेली पर स्टॉपेज बनाया जाना हो। रेलवे के यह कदम ख्0क्भ् में मुसाफिरों के लिए सुनहरी उम्मीदों पर खरे उतरने को तैयार हैं।
पूरा होगा बरेली-कासगंज ब्रॉड गेजबरेली से कासगंज तक क्0भ् किमी। लंबी ब्रॉड गेज लाइन बिछाने का काम नए साल की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। तीन महीने पहले करीब फ्भ्0 करोड़ रुपए के बजट से बरेली-कासगंज रूट को ब्रॉड गेज करने का काम शुरू हुआ है। इसके पूरा होते ही उत्तराखंड से जंक्शन होते हुए दक्षिण भारत को ट्रेनें रवाना होंगी। वहीं जंक्शन से सीधे मथुरा, आगरा, भोपाल और झांसी के लिए भी मुसाफिरों को सीधे ट्रेने मिलेंगी। इससे हर साल हजारों मुसाफिरों का सफर आसान होगा।
नए साल पर जुड़ेंगे एनआर-एनईआर पिछले लंबे समय से एनआर व एनईआर को जोड़े जाने की कवायद नए साल पर पूरी हो जाएगी। इसके तहत जंक्शन से एनईआर इज्जतनगर के सिटी स्टेशन को जोड़ा जाना है। इसके लिए जल्द ही सिग्नल कनेक्टिविटी का काम शुरू होना है। जंक्शन के यार्ड की सभी लाइनों को एनईआर से जोड़ा जाएगा। जंक्शन से जाने वाली ट्रेनें वाया बहेड़ी लालकुआं उत्तराखंड जाएंगी। अभी तक जंक्शन से उत्तराखंड के लिए कोई ट्रेन नहीं है। ओवरब्रिज से जाम ख्ात्म होगानए साल पर बरेली को रेलवे की ओर से दो ओवरब्रिज की सौगात मिलने वाली है। कुदेशिया फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य भ्0 फीसदी हो चुका है। इसके निर्माण का म्0 फीसदी सेतुनिगम और ब्0 फीसदी रेलवे के जिम्मे है। ओवरब्रिज पर ब् लेन सड़क बनेगी, जिससे वाहन बिना रुके फर्राटा भर सकेंगे। वहीं लाल फाटक पर भी लंबा जाम लगने से लोग घंटों फंसे रहते है। वहां भी ओवरब्रिज बनाने का प्रपोजल भेजा चुका है.नए साल में प्रपोजल पास होने उम्मीद है।
नॉन स्टॉप ट्रेनों का स्टाॅपेज होगा ए प्लस कटेगरी वाला बरेली जंक्शन भले ही प्रदेश व देश की राजधानियों के मध्य मे हो, लेकिन इसके बावजूद भी लखनऊ-नई दिल्ली जाने वाली एक दर्जन से ज्यादा सुपरफास्ट नॉन स्टॉप ट्रेनों का स्टॉपेज होना तय है। मुरादाबाद रेलवे मंडल से इस बाबत जनवरी में प्रपोजल भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं। बस प्रपोजल को हरी झंडी मिलने की देर है। इसके बाद करीब ख्क् से ज्यादा ट्रेनें नई दिल्ली के लिए जंक्शन जंक्शन से मिलेंगी।