- वेदर एक्सपर्ट ने जताई कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना

BAREILLY:

पश्चिमी हवा के झोकों की चपेट में आ चुके शहर को हवा की दिशा बदलने से कुछ राहत मिली है। पिछले दो दिनों से खिल रही चटख धूप से शहरवासियों ने चैन की सांस ली है, लेकिन मौसम विभाग की माने तो बरेलियंस को दो दिनों के बाद ठंड एक बार फिर से सताएगी। चटख धूप अगले दो दिनों बाद कड़ाके की ठंड का अहसास कराएगी।

कोहरे की आगोश में आ जाएगा शहर

शहर के वातावरण में मौजूद सौ फीसदी नमी का वाष्पीकरण होने से शहर जबरदस्त कोहरे की चपेट में आ जाएगा। वहीं, शहर कम वायु दाब क्षेत्र बन रहा है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों की हवा का रुख शहर की ओर होने की उम्मीद है, जो लोगों को फिर से शीतलहर का अहसास कराएगी, लेकिन दो दिनों से खिल रही धूप से शहर के मैक्सिमम और मिनिमम दोनों ही टेंप्रेचर में बढ़त दर्ज की जा रही है। वेडनसडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर ---डिग्री और मिनिमम टेंप्रेचर ---- डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Posted By: Inextlive