- 2 जनवरी से चलेगा चेकिंग अभियान

- वर्दी और बैज के बिना नहीं होगा आरटीओ में कोई काम

ख् जनवरी से चलेगा चेकिंग अभियान

- वर्दी और बैज के बिना नहीं होगा आरटीओ में कोई काम

BAREILLY:

BAREILLY:

बिना वर्दी और बैज के ऑटो चलाने वाले चालकों के खिलाफ आरटीओ विभाग सख्ती बरतने के मूड में है। विभाग ने साफ कर दिया है कि चालक बिना वर्दी और बैज के ऑटो चलाते हुए दिखे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विभाग ने दो जनवरी से अभियान चलाने का भी फैसला लिया है। बताते चलें कि बार-बार हिदायत के बावजूद ऑटो चालक मनमानी कर रहे हैं। इसके चलते आरटीओ ने सख्ती करने का मन बनाया है।

आरटीओ में नहीं होगा कोई काम

आरटीओ आरआर सोनी ने विभाग के सभी कर्मचारियों को हिदायत दी है कि, जो चालक बिना वर्दी और बैज के विभाग में आ रहे हैं। उनकाकोई भी काम न किए जाए। विभाग ने कर्मचारियों से कहा है कि नियमों की अनदेखी कर रहे ऑटो चालकों के वाहनों का रिन्यूअल और फिटनेस जांच न करें। इसके अलावा वाहनों का ट्रांसफर और डीएल भी न बनाएं।

दो जनवरी से चलेगा 'डंडा'

शहर में मौजूदा समय में करीब भ्,000 ऑटो चल रहे हैं। विभाग के अनुसार सिर्फ फ्00 ऑटो चालक ही वर्दी और बैज लगाकर ऑटो चला रहे हैं। ऐसे में ऑटो चालकों के खिलाफ दो जनवरी से सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। चेकिंग अभियान टीम में विभाग के तीनों इंफोर्समेंट एआरटीओ शामिल रहेंगे। दो दिन पहले वर्दी और बैज नहीं पहनने वाले ख्ख् चालकों के खिलाफ आरटीओ विभाग ने कार्रवाई कर चुका है।

नियम की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग के कर्मचारियों से कह दिया गया है कि, नियम की अनदेखी कर रहे ऑटो चालकों का कोई काम न करे। चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

आरआर सोनी, आरटीओ

Posted By: Inextlive