- बीएसएनएल के सहयोग से वाई-फाई होंगे बस स्टेशन

- लखनऊ मुख्यालय से बरेली आरएम को मिला निर्देश

- 45 मिनट तक फ्री सर्विस फिर देना होगा चार्ज

- बीएसएनएल के सहयोग से वाई-फाई होंगे बस स्टेशन

- लखनऊ मुख्यालय से बरेली आरएम को मिला निर्देश

- ब्भ् मिनट तक फ्री सर्विस फिर देना होगा चार्ज

BAREILLY:

BAREILLY:

आप के लिए अच्छी खबर है। अब आपको बस स्टेशन पर बसों के इंतजार में बोर नहीं होना पड़ेगा। दरअसल बस स्टेशन वाई-फाई होने जा रहा है। वाई-फाई की इस सुविधा यूपी के बड़े बस स्टेशनों पर शुरू होनी है। इनमें बरेली के साथ ही लखनऊ, कानपुर, झांसी, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर और फैजाबाद का नाम है। इस सुविधा का प्रस्ताव बीएसएनएल के महाप्रबंधक (डब्ल्यूएलएल) नीरज वर्मा को सौंपा गया है। इस सिलसिले में नीरज वर्मा और प्रधान प्रबंधक परिवहन निगम विनीत सेठ ने वाई-फाई सुविधा देने की रूप रेखा तय की है।

दो बस स्टेशन पर िमलेगी सर्विस

पैसेंजर्स को फ्री इंटरनेट सर्विस बरेली के दोनों बस स्टेशन नॉवेल्टी और सेटेलाइट पर मिलेगी। दोनों की जगहों पर आप इंटरनेट फ्री में इस्तेमाल करे सकेंगे। दोनों ही बस स्टेशन से रोजाना करीब 7भ्,000 हजार पैसेंजर्स जर्नी करते है।

ब्भ् मिनट तक फ्री सर्विस फिर चार्ज

इस सर्विस का लाभ एक निश्चित समय तक ही पैसेंजर्स उठा पाएंगे। उसके बाद उन्हें इंटरनेट के इस्तेमाल पर सर्विस चार्ज देना होगा। अधिकारियों ने बताया कि, पैसेंजर्स फ्री ऑफ कास्ट ब्भ् मिनट के लिए वाई-फाई का लाभ मिलेगा। यदि, ब्भ् मिनट से अधिक नेट का इस्तेमाल होता है तो, इसका चार्ज पैसेंजर्स को देने होंगे। वाई-फाई का रेंज बस स्टेशन के दायरे तक ही सीमित रहेगा। जैसे ही पैसेंजर्स बस स्टेशन पर पहुंचेंगे वाई-फाई कनेक्ट हो जाएगा। फिर हैंडसेट पर आने वाले प्रोसेस को अपना कर इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस साल तक यह सुविधा लोगों को मिलनी शुरू भी हो जाएगी।

बस स्टेशन को वाई-फाई किए जाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। इस संबंध में मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हो चुके है। सबसे पहले यह सुविधा प्रदेश के बड़े बस स्टेशनों पर की जा रही है।

एसके शर्मा, आरएम, बरेली परिवहन निगम

Posted By: Inextlive