अपने ही बने जान के दुश्मन
बारादरी के संजयनगर में पत्नी और ससुराल वालों पर शख्स की हत्या का आरोप
कटरा चांद खां में भाई और भतीजे ने व्यापारी को मारी गोली BAREILLY: सिटी में एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदातें हो रही हैं। अब तो अपने ही जान के दुश्मन बन गए हैं। सैटरडे बारादरी में मर्डर और अटेंप्ट टू मर्डर की दो बड़ी वारदातें हुई। संजय नगर में पत्नी और ससुराल वालों ने युवक की हत्या कर दी तो कटरा चांद खां में जमीन की खातिर भाई और भतीजे ने व्यापारी को गोली मार दी। दोनों ही मामलों में पुलिस को पहले ही शिकायत की गई थी। डॉक्टर ने एडमिट करने से किया इनकारफ्भ् वर्षीय बाबू मूलरूप से सिक्लापुर का रहने वाला है। वह संजयनगर में किराये पर रह रहा था। उसकी ससुराल भी संजयनगर में है। फ्राइडे रात बाबू की पत्नी रेखा से ससुराल में कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि बाबू के साले राजू और उसकी पत्नी पिंकी ने उसके साथ मारपीट की थी। सैटरडे सुबह करीब क्क् बजे इसकी एनसीआर बारादरी थाना में लिखायी गई थी। पुलिस उसे मेडिकल के लिए लेकर डिस्ट्रिक्ट हॉर्स्पिटल पहुंची। इमरजेंसी में उस वक्त डाक्टर अजय मोहन शर्मा और फार्मासिस्ट राकेश कुमार थे। मेडिकल के दौरान कोई भी एक्स्टर्नल इंजरी नहीं थी इसलिए डॉक्टर ने एडमिट करने से इनकार कर दिया। इसके बाद परिजन उसे घर लेकर चले गए।
नौटंकी करने की कही बात परिजनों का आरोप है कि करीब दो घंटे बाद बाबू की तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो उसे दो अलग-अलग प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए लेकिन सभी जगह जवाब दे दिया गया। उसके बाद डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी के डॉक्टर ने एडमिट करने के लिए उनसे दो हजार रुपयों की डिमांड की थी। यही नहीं डॉक्टरों ने ये भी कहा था कि बाबू नौटंकी कर रहा है। उनका आरोप है कि यदि डॉक्टर एडमिट कर लेते तो शायद उसकी जान बच जाती। घर के बाहर फेंक दिया थापरिजनों का आरोप है कि बाबू की पत्नी रेखा, उसके साले राजू, राजू की पत्नी पिंकी, साले गुड्डू और सास वाला ने बाबू की जमकर पिटाई की। जिसके चलते उसकी हालत खराब हुई। परिजनों का यह भी आरोप है कि बाबू का बेटा प्रभात और बेटी राधा और निशा भी कह रही थीं कि मम्मी ने पापा का गला दाबा था और मामा ने पिटाई करने के बाद उन्हें कूड़े में फेंक दिया था। बच्चों के कहने के बाद रेखा सभी बच्चों को अपने साथ लेकर चली गई थी। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
पत्नी और साले पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पहले एनसीआर दर्ज की गई थी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। राजीव मल्होत्रा, एसपी िसटी बरेली पेशेंट बाबू मेडिकल के लिए आया था, जिसके कोई भी एक्सटर्नल इंजरी नहीं थी। एक्सरे की एडवाइज डॉक्टर ने दी थी। भर्ती के लिए रूपये मांगने का आरोप निराधार है। डीपी शर्मा, सीएमएस डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ख्------------ क्00 गज जमीन के लिए भाई को मारी गोलीवहीं बारादरी के कटरा चांद खां में परचून व्यापारी प्रदीप कुमार गुप्ता को क्00 गज के मकान के लिए भाई दिलीप कुमार गुप्ता और भतीजे ऋषभ ने गोली मार दी। प्रदीप को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। प्रदीप का आरोप है कि वह कटरा चांद खां में भाई दिलीप के साथ क्00 गज के मकान में रहते हैं। उनके पिता शंकर लाल की पहले ही मौत हो चुकी है और क्भ् फरवरी ख्0क्भ् को मां की मौत हो गई थी। मां की मौत के बाद ही भाई दिलीप मकान को लेकर झगड़ा कर रहा था। वह पूरे मकान पर कब्जा करना चाहता था। तीन दिन पहले उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में भी की थी। पुलिस सैटरडे को जांच को आने वाली ही थी कि उससे पहले करीब साढ़े चार बजे जब वह घर के बाहर निकले तो प्रदीप और ऋषभ तमंचा लेकर आए और उसे गोली मार दी। उनके दोस्त शिवम उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।