बिल जमा नहीं करने पर पूरे गांव की बत्ती गुल
- बिजली विभाग ने देवीपुर गांव का बिजली कनेक्शन काटा
- कुछ लोगों द्वारा बिल जमा नहीं करने पर लिया निर्णयBAREILLY: करे कोई भुगते कोई। थर्सडे को यह कहावत विकासखंड आलमपुर के देवीपुर गांव में चरिथार्त हुई। गांव के कुछ लोगों द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने पर पूरे गांव की ही बत्ती गुल कर दी गई। बिजली विभाग द्वारा पिछले एक महीने से स्पेशल कैंप चलाए जा रहे हैं। कैंप में नए कनेक्शन दिए जाने के साथ ही बिजली बिल जमा करने की भी सुविधा उपभोक्ताओं को दी जा रही है। मगर देवीपुर गांव के एक भी उपभोक्ता ने बिल जमा करना उचित नहीं समझा। जबकि ऑफिसर्स बार-बार कनेक्शन काटे जाने की धमकी देते रहे। मगर उपभोक्ताओं के कानों पर जूं नहीं रेंगा। इसका नतीजा यह हुआ कि पूरे गांव का ही बिजली कनेक्शन काट दिया गया। ग्रामीण एसई हरि प्रकाश ने बताया कि यह निर्देश है कि जिन गांव में उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं, वहां के कनेक्शन खत्म दिए जाएं। इसको देखते हुए देवीपुर गांव में यह कदम उठाया गया है। देवीपुर गांव में टोटल ख्भ् घर हैं। वहीं दूसरी ओर कईयोना गांव में विभाग द्वारा क्भ् लोगों के बिजली कनेक्शन काटे गए।