197-अवैध कॉलोनियों को लिस्ट हुई थी वायरल


बरेली(ब्यूरो)। अवैध निर्माण, कब्जे एवं अतिक्रमण जब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं होगी तब तक नियोजित विकास एवं सुगम यातायात नहीं मिल सकता.क्षेत्रिय अभियंता पर भी पेनाल्टी डालिया, क्योंकि निर्माण बगैर क्षेत्रिय अभियंता की नॉलिज के नहीं हो सकता है जी हां कुछ इसी तरह के कमेंट्स बरेलियंस ने बीडीए की सोशल साइट पर किए हैं। दरअसल बीडीए शहर में रूप से किए गए गए निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। कार्रवाई के बाद बीडीए अपनी सोशल साइट पर उसके फोटो और बीडीओ भी अपलोड करता है। ताकि लोग जान सकें कि बीडीए की क्या नई योजनाएं हैं और क्या कार्रवाई की जा रही है। हालांकि बीडीए की योजनाओं की बरेलियंस सोशल साइट पर तारीफ लिख रहे हैं तो वहीं कार्रवाई पर तंज भी कस रहे हैँ। आइए बताते हैं आपको पढि़ए पूरी रिपोर्ट।

अब कैसे याद आ गई
बीडीए ने शहर भर में अवैध निर्माण चिह्नित करने के लिए टीम को भी लगाया है। विगत दिनों बीडीए की एक लिस्ट भी वायरल हुई थी जिसमें 197 ने कॉलोनियों को कार्रवाई के लिए चिह्नित भी कर लिया था। बीडीए कार्रवाई का प्लान कर रहा था कि किसी ने अवैध कॉलोनियों की लिस्ट ही वायरल कर दी। हालांकि उसके बाद बीडीए ने उस तरह से कार्रवाई नहीं की जिस तरह से लिस्ट अवैध कॉलोनियों की बनाई थी। लेकिन अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अभी भी लगातार जारी है।

अधिग्रहित जमीन पर गिराए मकान
रामगंगा नगर आवासीय योजना के अंतर्गत वर्ष 2015 में अधिग्रहित बिचपुरी चंदपुर की जमीन पर गैर कानूनी तरीके से खरीद फरोख्त होती रही और उस पर बड़ी संख्या में मकान भी बनते रहे। लेकिन बीडीए के अफसरों ने उस समय उस पर कोई एक्शन लिया। अब बीडीए को इस जमीन की याद आई और उसमें यहां बने करीब 100 मकान मई 2022 में जमींदोज कर दिए। इस पर काफी विरोध भी हुआ लेकिन बीडीए का बुल्डोजर रूका नहीं। आखिरकार इसमें किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष ने भी डीएम ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इससे जिला प्रशासन और बीडीए की खासी किरकिरी हुई।

विकास कार्यो की तारीफ
शहर में खंडहर हो रही रामगंगा आवासीय योजना अब बरेलियंस के लिए पसंदीदा कॉलोनी बनती जा रही है। रामगंगा आवासीय योजना के आसपास भी बीडीए लगातार कॉलोनियां और गेटबंद कॉलोनी को डेबलप कर रहा है, जो बनने से पहले ही ड्रा के माध्यम से बुक भी हो जाती है। वहीं बीडीए शहर में कई ऐसे विकास कार्य करवा रहा है जिसकी बरेलियंस तारीफ भी कर रहे हैं, लेकिन अवैध निर्माण पर इतनी डिले कार्रवाई पर तंज भी कसा जा रहा है।

==================
एफबी पर
ठाकुर आंनद वैश्य
क्षेत्रिय अभियंता पर भी पेनाल्टी डालिया, क्योंकि निर्माण बगैर क्षेत्रिय अभियंता की नॉलिज के नहीं हो सकता है
अवनेश कुमार
एक सवाल का आंसर चाहिए ये अवैध निर्माण हुए कैसे आपके अधिकारी कहां थे जब ये बनाए गए थे।

संजीव पाल।
कीप अप द गुड वर्क

रंजीत सिंह राघव
-सराहनीय कार्य परंतु करगैना दुर्बल आवासीय योजना के अतिक्रमण हटाओ एवं अधूरी सडक़ें नाला निर्माण शीघ्र कराएं बारिश आने वाली है।

एनके गुप्ता
-बीसलपुर रोड से गोल्डन ग्रीन पार्क रोड पर बहुत अतिक्रमण है उसे भी हटवाया जाए।

अनिल यादव
ग्रेड वर्क वीसी साहब आपको अभी यहीं रहना चाहिए।

हरीश यादव
अवैध निर्माण, कब्जे एवं अतिक्रमण जब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं होगी तब तक नियोजित विकास एवं सुगम यातायात नहीं मिल सकता।

Posted By: Inextlive