आज भीग सकती हैं 'वेस्टर्न' बूंदे
- होगी सकती है 2 एमएम तक बारिश
- वेस्टर्न डिस्टर्बेस ने की वापसीBAREILLY: मौसम का बदलता रुख बरेलियंस को मायूस कर रहा है। फरवरी खत्म होने को हो आ रही है पर ठंडी हवा का सितम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। फ्राइडे मॉर्निग खिली चटख धूप ने बरेलियंस को चहकने का मौका तो दिया, लेकिन फिर दोपहर में बादलों की ओट में धूप छिप गई। उसके बाद तो पूरा दिन बादलों की लुका छुपी जारी रही। वहीं फ् किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही कोल्डवेव्स लोगों को ठंड का अहसास कराती रही। दरअसल फिर से एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेस के चलते एटमॉस्फेयर में चेंजेज देखने को मिल रहे हैं। वहीं हिल्स एरिया में हुई बर्फबारी और ह्यूमिडिटी की वजह से ठंड और भी कड़क मूड में दिख रही है। वेदर एक्सपर्ट की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेस के कारण ख्ब् घंटों के अन्दर बारिश होने की संभावना है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेस एक्टिव हो गया है। बारिश होने के एक हफ्ते बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा। ख्ब् घंटे के भीतर ख् एमएम बारिश होने की संभावना है। -डॉ। एचएस कुशवाहा, वेदर एक्सपर्ट