Bareilly: अक्सर रोड एक्सीडेंट के दौरान लोगों की भारी भीड़ इक्ट्ठी हो जाती है लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो घायलों की मदद के लिए आगे आते हैं. फ्राइडे दोपहर बरेली कॉलेज के पास जब कार की टक्कर से एक रिक्शा चालक जमीन से उठ भी नहीं पा रहा था तब भीड़ में से आगे आईं अवंती बाई कॉलेज की गर्ल स्टूडेंट्स. उन्होंने पहले तो घायल रिक्शा चालक की मदद करने के लिए लोगों से रिक्वेस्ट किया लेकिन तब भी सब तमाशबीन बने रहे तो उन छात्राओं ने ही घायल को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचाया और एडमिट करवाया.


उठ भी नहीं पा रहा था रमेशफ्राइडे दोपहर बरेली कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार ने एक रिक्शा में टक्कर मार दी और तेजी से भाग गया। टक्कर लगते ही रिक्शा चालक रमेश और रिक्शे पर बैठी महिला सवारी नीचे गिर गए। मामूली चोट आने से महिला मौके से चली गई लेकिन रमेश को गंभीर चोट आई, जिससे वह उठ भी नहीं पा रहा था। एक्सीडेंट को देख फौरन मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।छात्राओं ने जमीन से उठाया
फौरन ही मौके पर लोग तमाशबीन बन गए, लेकिन किसी ने घायल रमेश की मदद नहीं की। मौके पर अवंती बाई कॉलेज की स्टूडेंट नीरू, रिया, आरती, आफरीन और पिंकी भी मौजूद थीं। उन्होंने मौजूद लोगों से रिक्वेस्ट की कि कोई रमेश को हॉस्पिटल पहुंचाए लेकिन किसी ने भी कदम नहीं बढ़ाया। छात्राओं ने रमेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए तमाशबीन बनना उचित न समझा और उसे तुरंत जमीन से उठाकर रिक्शा में बैठाया। यही नहीं उन सभी छात्राओं ने रमेश को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में जाकर एडमिट भी करवाया।

Posted By: Inextlive