अब 72 पोलिंग सेंटर पर होगी वेबकास्टिंग
-- चुनाव आयोग के निर्देश पर बदला गया दायरा
-- कहां-कहां होगी वेबकास्टिंग अभी डिसाइड नहीं BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट में क्रिटिकल पोलिंग सेंटर पर वेबकास्टिंग की संख्या पहले से बढ़ाकर अब करीब दो गुनी कर दी गई है। पहले ब्0 पोलिंग सेंटर पर वेबकास्टिंग होनी थी, लेकिन आयोग के निर्देश के बाद अब 7ख् पोलिंग सेंटर पर वेबकास्टिंग होगी। चुनाव आयोग के निर्देश पर डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है, लेकिन किन-किन पोलिंग सेंटर पर वेबकास्टिंग कराई जानी है, इसका फैसला नहीं हो पाया है। वेबकास्टिंग के लिए इंटरनेट सुविधा और इक्विपमेंट भी नहीं लिए जा सके हैं। फ्ख्भ् क्रिटिकल पोिलंग सेंटरबरेली डिस्ट्रिक्ट में कुल फ्ख्भ् क्रिटिकल पोलिंग सेंटर है। इन पर विशेष निगरानी रखने के लिए चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं। इसके लिए पुलिस की सिक्योरिटी, वीडियो टीम, माइक्रो आब्जर्वर के साथ-साथ वेब कास्टिंग भी कराई जानी है। चुनाव आयोग के निर्देश पर पहले डिस्ट्रिक्ट में चालीस क्रिटिकल पोलिंग सेंटर पर वेब कास्टिंग कराने का फैसला लिया गया था। इसके लिए चार विधानसभाओं में पांच-पांच पोलिंग सेंटर व भ् विधानसभाओं में पांच-पांच पोलिंग सेंटर डिसाइड किए गए थे।
प्रत्येक विधानसभा में 8 पोलिंग सेंटर पर वेब कास्टिंगचुनाव आयोग के निर्देश के बाद अब वेबकास्टिंग के लिए पोलिंग सेंटर की संख्या ब्0 से बढ़ाकर 7ख् कर दी गई है। पोलिंग सेंटर की संख्या बढ़ाने के पीछे की मेन वजह बरेली डिस्ट्रिक्ट में दो लोकसभा के चुनाव होने हैं। नए निर्देश के तहत अब प्रत्येक विधानसभा में 8-8 पोलिंग सेंटर पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी। इस हिसाब से बरेली लोकसभा सीट पर चालीस और आंवला लोकसभा सीट पर ख्ब् पोलिंग सेंटर में वेबकास्टिंग कराई जाएगी। इसके अलावा 8 पोलिंग सेंटर पर वेबकास्टिंग पीलीभीत लोकसभा के तहत आने वाली बहेड़ी विधानसभा में होगी।
कैसे होगी वेबकास्टिंग? चुनाव आयोग ने वेबकास्टिंग के निर्देश तो दिए हैं, लेकिन अभी तक इसके लिए इंटरनेट यूज पर कोई डिसीजन नहीं लिया जा सका है, जिस जगह डाटा केबल से नेट का यूज हो सकता है वहां इस तरह से नेट का यूज किया जाए या फिर डोंगल से इंटरनेट का यूज किया जाएगा। इसके साथ ही वेबकास्टिंग में यूज होने वाले इक्विपमेंट भी नहीं लिए जा सके हैं। चुनाव आयोग का निर्देश है कि वेबकास्टिंग के लिए वीडियो स्ट्रीमिंग कराने वाली साइट से संपर्क करना है। यह भी निर्देश है कि क्वालिटी अच्छी रहे। इसलिए किसी भी फ्री साइट का यूज नहीं किया जाएगा। विधानसभा वाइज क्रिटिकल पोलिंग सेंटरबहेड़ी-ख्क्, मीरगंज-फ्फ्, भोजीपुरा-ब्9, नवाबगंज-फ्फ्, फरीदपुर-फ्9, बिथरी चैनपुर-ब्फ्, बरेली-ख्0, कैंटोनमेंट-क्9, आंवला-म्8
क्रिटिकल पोलिंग सेंटर पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी। लिस्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही सब कुछ फाइनल कर लिया जाएगा। नईम अहमद, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर