40 क्रिटिकल पोलिंग सेंटर पर होगी वेबकास्टिंग
डिस्ट्रिक्ट में हैं 325 क्रिटिकल पोलिंग सेंटर
क्राइटेरिया चेंज होने से कम हुई संख्या BAREILLY: फ्री एंड सेफ इलेक्शन के लिए डिस्ट्रिक्ट में नए सिरे से क्रिटिकल पोलिंग सेंटर चिन्हित कर लिए गए हैं। न्यू क्राइटेरिया के तहत ऐसे सेंटर्स की संख्या में कमी आई है। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस की ओर से 40 क्रिटिकल पोलिंग सेंटर्स पर वेबकास्टिंग कराने की तैयारी भी कर ली गई है। चेंज हुआ criteriaपहले बरेली डिस्ट्रिक्ट में ब्98 क्रिटिकल पोलिंग सेंटर चिन्हित किए गए थे, लेकिन अब यह घटकर सिर्फ फ्ख्भ् ही रह गए हैं। पहले क्रिटिकल पोलिंग सेंटर की पहचान एक सेंटर पर 7भ् परसेंट से अधिक या फिर बहुत कम पोलिंग से की जाती थी। इसके अलावा किसी एक ही कैंडीडेट को भी 7भ् परसेंट से अधिक वोट पड़ने पर उसे क्रिटिकल सेंटर की कैटेगरी में गिना जाता था। इस बार 7भ् परसेंट पोलिंग का लक्ष्य रखा गया है इसलिए इसका क्राइटेरिया बढ़ा दिया गया। अब एक ही सेंटर पर 90 परसेंट से अधिक वोटिंग या फिर एक ही कैंडीडेट को 7भ् परसेंट से अधिक वोटिंग वाले सेंटर को क्रिटिकल पोलिंग सेंटर की कैटेगरी में डाला गया है।
डिस्ट्रिक्ट में विधानसभा वाइज क्रिटिकल पोलिंग सेंटर की संख्याविधानसभा पोलिंग सेंटर
बहेड़ी ख्क् मीरगंज फ्फ् भोजीपुरा ब्9 नवाबगंज फ्फ् फरीदपुर फ्9 बिथरी चैनपुर ब्फ् बरेली ख्0 कैंटोनमेंट क्9 आंवला म्8