बरेली में हो सकती है 'गर्मी की बारिश'
- करीब सात दिनों के भीतर टेम्प्रेचर में हर दिन 1 से ज्यादा डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी
- साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से उत्तर पश्चिम दिशा की हवा ने बदल दिया मौसम BAREILLY:अप्रैल की शुरुआत में हुई बारिश के बाद शहर पर छाए बादलों का डेरा काफी हद तक कम होना शुरू हो गया, तो दूसरी ओर इससे राहत की उम्मीद लगाए लोगों को सूरज की तपिश ने सताना शुरू कर दिया। मौसम विभाग की मानें तो हवाओं की दिशा और शहर में मौजूद नमी की वजह से लोगों को अचानक ही गर्मी का सितम सहने को मजबूर होना पड़ा। वहीं, यदि एक बार फिर बारिश हुई तो बरेलियंस को टेम्प्रेचर का मैक्सिमम टॉर्चर सहना संभावना है। बता दें कि पिछले करीब 7 दिनों के भीतर पारा ने हर दिन एक डिग्री से ज्यादा की उछाल दर्ज करते हुए करीब 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। मंडे को टेम्प्रेचर मैक्सिमम ---डिग्री और मिनिमम ---- डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड ि1कया गया।
बारिश के बाद पारा 45 के पारबादलों का आतंक अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ कि तीखी धूप सताने लगी। पारा तेजी के साथ बढ़ते हुए करीब 40 डिग्री तक पहुंच गया। ऐसे में मंडे को लोग धूप से बचते नजर आए। दोपहर करीब दो से चार बजे तक शहर की सड़कें सूनी दिखीं। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के अनुसार शहर पर अभी हल्के बादल होने की वजह से लोगों को शाम ढलते ही हवा में हल्की ठंड का अहसास हो रहा है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि हफ्ते भर में बारिश अथवा बूंदा-बांदी भी हुई तो पूरी तरह आसमान साफ होने से सूरज की तीखी किरणें सीधे शहर पर पड़ेंगी। हालांकि कुछ दिनों तक नमी की वजह से माहौल हल्का नर्म रहेगा, लेकिन नमी छंटने पर पारा 45 डिग्री क्रॉस कर जाएगा। जिससे लोगों को चटख धूप और गर्मी का सितम सहना पड़ सकता है।
हवाओं ने बदल दिया मौसमजैसा कि वेदर एक्सपर्ट संभावना जता रहे थे, मौसम ने भी उसी तरह यूटर्न लिया। क्भ् अप्रैल के बाद हवाओं की दिशा में तेजी से बदलाव की संभावना थी। मेट्रोलॉजी डिपार्टमेंट ने इसकी सूचना अप्रैल की शुरुआती बेमौसम बरसात के दिनों में ही कर दी थी। आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के डायरेक्टर डीके गुप्ता ने बताया कि सायक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से हवाओं की दिशा में बदलाव तय था। करीब क्0 दिनों पहले उत्तर दिशा से शहर में हवाएं प्रवेश कर रही थी। जिससे पर्वतीय हवाओं से बादल भी आ रहे थे, लेकिन अब उत्तर पश्चिम दिशा से हवा शहर में आना शुरु हो गई हैं। जिससे बादलों का जमावड़ा खत्म होने से धूप का प्रवेश हुआ है।
अप्रैल माह के पिछले 7 दिनों का टेम्प्रेचर डिग्री सेल्सियस में डेट मैक्सिमम मिनिमम ख्0 फ्9.क् ख्ब्.0 क्9 फ्म्.8 ख्फ्.म् क्8 फ्ब्.भ् ख्0.8 क्7 फ्भ्.0 ख्क्.8 क्म् फ्ख्.0 ख्क्.ब् क्भ् फ्क्.ख् ख्ख्.ख् क्ब् ख्9.8 ख्ख्.0