पहले हेलमेट लगाएं, फिर वाहन चलाएं
बरेली (ब्यूरो)। सर हेलमेट लगाने से हेयर स्टाइल खराब हो जाती है सर आज से जरूर हेलमेट लगाउंगा। जी हां कुछ इसी तरह से हेलमेट न लगाने वाले टू-व्हीलर सवार अलग-अलग तरह से बहाने बनाते मंडे को नजर आए। दरअसल दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की तरफ से &सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट&य कैंपेन के तहत एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह लोगों को हेलमेट लगाने और ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के लिए अवेयर कर रहे थे। चौकी चौराहा और सैटेलाइट के साथ अन्य चौराहों पर एसपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक पुलिस के साथ हेलमेट न लगाने वालों को हेलमेट के फायदे बताते हुए भविष्य में बिना हेलमेट न चलने के लिए अवेयर किया।
एसपी ट्रैफिक ने पहनाया हेलमेट
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के कैंपेन &सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट&य कैंपेन के तहत चौकी चौराहा पर जब एसपी ट्रैफिक ने बगैर हेलमेट लगाए बाइक दौड़ाने वालों को रोका तो वह पहले डरे, लेकिन एसपी ट्रैफिक ने ऐसे दर्जन भर लोगों को रोका और अवेयर किया कि हेलमेट चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि खुद को सेफ रखने के लिए यूज करें। हेलमेट के फायदे गिनाए और चालान की चेतावनी भी दी। इसके बाद हेलमेट यूज न करने वाले सभी लोगों ने शपथ ली कि वह अब बगैर हेलमेट के कहीं भी बाइक लेकर नहीं निकलेंगे। क्योंकि अब वह दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की तरफ से चलाए जा रहे &सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट&य कैंपेन से वह काफी अवेयर हुए हैं और खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट यूज जरूर करेंगे। इसके साथ ही अपने जानने वालों को भी हेलमेट के फायदे बताते हुए हेलमेट लगाने के लिए अवेयर करेंगे।
हेलमेट पहनने के लिए अवेयर करते समय ट्रैफिक अफसरों ने लोगों को लोकल हेलमेट नहीं बल्कि क्वालिटी वाला हेलमेट पहनने के लिए अवेयर किया। कई ऐसे वाहन सवारों को ट्रैफिक पुलिस ने रोका और उन्हें लोकल क्वालिटी के हेलमेट न लगाने को कहा। बताया कि अगर आप लोकल हेलमेट यूज करोगे तो आपको ही नुकसान होगा।
यह भी रहे मौजूद
&सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट&य कैंपेन शहर के चौकी चौराहा पर सुबह 11 बजे शुरू किया गया। इस दौरान दर्जन भर बाइक सवारों को रोका गया और उन्हें अवेयर किया गया। इसके बाद दोपहर 12 बजे सैटेलाइट चौराहा के पास ईसाइयों की पुलिया पर भी कैंपेन के तहत लोगों को अवेयर किया गया। टीम ने इसके बाद शहर के डेलापीर चौराहा पर अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया। ताकि अधिक से अधिक लोगों को कैंपेन से जोडक़र अवेयर किया जा सके। टीम ने शहर के अलग-अलग एरिया में चलाए गए अवेयरनेस कैंपेन से लोगों को अवेयर किया कि वह अब वह हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए लगाएंगे और दूसरों को भी अवेयर करेंगे। कैंपेन में अवेयरनेस के दौरान एसपी सिटी राममोहन सिंह, रेडियो सिटी इंचार्ज नमित रघुनाथ, आरजे बुलबुल और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम मौजूद रही।
राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक