- हवा की बदलती दिशा से बदल रहा शहर में मौसम का मिजाज

BAREILLY: मौसम विभाग ने बारिश से परेशान बरेलियंस को मंडे को गुनगुनी धूप मिलने की संभावना जताई है। पिछले दिनों पश्चिमी हवा से शहर में हुई झमाझम बारिश ने कोहरे का सफाया कर दिया। वहीं संडे को उत्तर पश्चिम दिशा से चल रही हवा ने मौसम के मिजाज को और भी खुशनुमा कर दिया। मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर में आई उछाल की वजह से दिन भर बरेलियंस ने मौसम के पल पल बदलते मिजाज को जमकर एंज्वॉय किया। वहीं शहर में हुई बारिश की वजह से शहर की ह्यूमिडिटी सौ परसेंट तक दर्ज की गई। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के अनुसार उत्तर पश्चिम हवा ने बादलों को शहर से दूर कर दिया। लेकिन मौसम में आई हल्की गर्माहट की वजह से मंडे को सुबह घने कोहरे में शहर को घिरने की संभावना जताई है। इसके साथ ही बारिश की वजह से कड़ाके की ठंड के लौटने की संभावना जताई जा रही है। संडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर क्8.0 डिग्री और मिनिमम टेंप्रेचर क्ब्.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Posted By: Inextlive