होली और राम बारात के मौके पर आम दिनों से बढ़ गई पानी की मांग

105 एमएलडी के मुकाबले 155 एमएलडी पानी की सप्लाई हुई शहर में

जलकल की ओर से पानी के टैंकर और जेनरेटर की व्यवस्था रहेगी होली पर

BAREILLY:

होली और राम बारात के जश्न में डूबे शहर में एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करने की जो होड़ लगी है, उसने नगर निगम जलकल विभाग के भी पसीने छुड़ा दिए हैं। शहर में बीते तीन दिनों में आम दिनों के मुकाबले पानी की खपत डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ गई है। जलकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मांग को पूरा करने के लिए नगर निगम के जलकल विभाग की ओर से पिछले तीन दिनों से क्भ्भ् एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है। जबकि आम दिनों में शहर को दिए जाने वाले पानी की सप्लाई करीब क्0भ् एमएलडी तक ही की जाती है।

राम बारात में लगाए 8 टैंकर

होली की मस्ती में शहर के होलियारों का हुड़दंग ट्यूजडे से ही शुरू हो गया है। इससे पानी की मांग आम दिनों के मुकाबले बेहद बढ़ गई। थर्सडे को शहर में निकाली गई राम बारात के लिए जलकल विभाग ने भी पुख्ता तैयारी कर रखी थी। थर्सडे को राम बारात के जश्न में पानी की कमी से रंग में भंग न पड़ जाए, इसके लिए जलकल विभाग ने 8 जगहों पर टैंकर लगाए थे। राम बारात के रूट पर बमनपुरी, कोहारापीड़, पुराना रोडवेज चौराहा और कालीबाड़ी समेत फ् जगहों पर पानी के बड़े टैंकर से राम बारातियों की पिचकारी को पानी दिया गया। वहीं जरूरत पड़ने पर सीआई पार्क से भी पानी की सप्लाई की गई।

होली पर रहेगी पूरी तैयारी

राम बारात में पुख्ता तैयारियां करने वाले जलकल विभाग की असली परीक्षा अभी बाकी है। फ्राइडे को होली के मौके पर शहर में पानी की कमी न पड़े, इसके लिए जलकल ने पानी के टैंकर और जनरेटर की व्यवस्था कर ली है। शहर में बिजली व्यवस्था बिगड़ने पर पिछले साल पानी की कमी से कई इलाकों में होली का मजा किरकिरा हो गया था। ऐसे में जलकल ने रिजर्व में टैंकर और ब् जेनरेटर का इंतजाम किया है। पानी की कमी से कहीं भी दिक्कत होने पर शिकायत मिलते ही जेनरेटर से उस एरिया में पानी की सप्लाई शुरू कराई जाएगी।

जिम्मेदारों के मोबाइल हुए नॉट रिचेबल

होली के मौके पर किसी भी तरह की दिक्कत होने पर अगर नगर निगम के जिम्मेदारों को फोन करने की सोच रहे तो, ऐसा करना आपको निराश व नाराज कर सकता है। निगम के स्वास्थ्य विभाग व जलकल विभाग के जिम्मेदारों के विभागीय सीयूजी मोबाइल नम्बर होली से पहले ही नॉट रिचेबल हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के नगर स्वास्थ्य अधिकारी समेत जोनल सेनेट्री ऑफिसर का मोबाइल सीयूजी नम्बर मौजूद न होने का मेसेज बता रहा। यही हाल जलकल के एई का भी है। इनके सीयूजी नम्बर पर भी कॉल लगने पर नम्बर नॉट इन यूज बता रहा।

Posted By: Inextlive