एलन मार्केट की दुकानदारों ने नहीं जमा किए पूरे पैसे

2001-03 से निगम को किराये न मिलने से लाखों का हुआ नुकसान

BAREILLY:

नगर निगम अपनी एलन मार्केट की 13 दुकानों की फिर से नीलामी कराने की तैयारी में है। एलन मार्केट की इन दुकानों के आवंटन के कई साल बाद भी ओनर्स ने दुकानों की पूरी कीमत अदा नहीं की। बकाया राशि जमा न किए जाने और दुकानों का निर्माण पूरा न कराने के चलते निगम को पिछले कई साल से किराये में भी जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा। इसलिए अब जल्द ही निगम अधिकारी इन दुकानों के आवंटियों को अखबार में विज्ञापन जारी कर बकाया राशि जमा करने की नोटिस जारी करने वाले हैं। नोटिस मिलने के बावजूद किराया जमा न होने पर निगम इन दुकानों की फिर से नीलामी करने की तैयारी में है।

2001-03 से बकाया बाकी

एलन मार्केट की इन 13 दुकानों का आवंटन साल 2001, 2002 व 2003 में ही कर दिया गया था। निगम की ओर से जिन आवंटियों को दुकानें दी गई उनमें से किसी ने भी पूरा पैसा जमा नहीं कराया। वहीं आवंटन के 10 साल से ज्यादा बीतने के बावजूद न तो आवंटियों ने बकाया पैसा जमा कराने में दिलचस्पी ली और न ही निगम इसे वसूलने में एक्टिव रहा। जबकि लापरवाह निगम पहले भी कई बार इन आवंटियों से बकाया पैसा वसूलने की लकीर पीटता रहा, पर कभी कोई कार्रवाई न हुई।

किराये में लाखों का नुकसान

इन दुकानों के आवंटन के बाद आवंटियों को दुकानों का निर्माण शुरू करा देना था। नियमानुसार दुकानों की स्वीकृति मिलते ही अगले 6 महीनों में इनका निर्माण पूरा कराया जाना होता है। जिसके बाद निगम इन दुकानों पर किराया लागू करता है। साल 2001- 2003 से अब तक इन दुकानों के आवंटियों को 900 रुपए प्रतिमाह की दर से निगम को किराया देना था.लेकिन निगम बकाया पैसा वसूल नहीं सका। इससे पिछले 11 साल के दौरान निगम को इन दुकानों से लाखों का नुकसान हुआ है।

-----------

एलन मार्केट की 13 दुकानों के आवंटियों से बकाया पैसा वसूली की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विज्ञापन जारी कर उन्हें 15 दिन में बकाया पैसा देने की नोटिस जारी होगी। वहीं बकाया न देने पर दुकानों का आवंटन रद कर इनकी फिर से नीलामी होगी।

- डॉ। आईएस तोमर, मेयर

----------------------------------------

पानी के लिए मचा हाहाकार

बानखाना, मौलानगर, शाहबाद व राजनगर में कई दिनों से नहीं आया पानी

खराब पंप नहीं बदल सका निगम, नगर आयुक्त ने एई जलकल को फटकारा

BAREILLY:

टैक्स में बढ़ोतरी कर जनता की कमर तोड़ने वाली नगर निगम सिटी के बाशिंदों की प्यास और पानी न होने की परेशानी पर चुप्पी साधे रहा। शहर के बानखाना, मौलानगर और शाहबाद इलाकों में पिछले फ्-ब् दिनों से पानी न आने से लोगों को पीने से लेकर खाना पकाने और खाने तक के लाले पड़ गए। इन इलाकों में पानी की सप्लाई न होने से लोगों में नाराजगी रही, लेकिन अधिकारियों ने इस पर ध्यान न दिया। ट्यूजडे को इसकी जानकारी लगते ही नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने जलकल के एई आरवी राजपूत को फटकारा और तुरंत ही पानी की सप्लाई दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

राजनगर में क्क् दिन से पानी नहीं

शहर के कटरा चांद खां के पास स्थित राजनगर कॉलोनी में पिछले क्क् दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही। ट्यूजडे को कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड कैप्टन आरएल भारती ने नगर आयुक्त से इसकी परेशानी बताई। यह परेशानी सुन नगर आयुक्त ने हैरानी जताई। जिसके बाद नगर आयुक्त के फटकारने पर एई ने बताया कि इलाके का पंप खराब है जिसे सही कराने टीम को भेजा है। एई ने अन्य इलाकों में भी पंप की खराबी के चलते पानी की सप्लाई में दिक्कत आने की बात कही।

Posted By: Inextlive