वर्दी के खौफ से थम गईं सांसें, जमकर हुआ बवाल
दहेज हत्या का था मामला पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान 57 वर्षीय गंगा देवी के रूप में हुई है। गंगादेवी के पति का नाम शिवराम शर्मा है। वह फरीदपुर के मठिया की रहने वाली थी। शिवराम के बेटे सत्यप्रकाश की शादी बीसलपुर रोड मोहल्ला मिधानी निवासी कृष्ण शर्मा की बेटी सुनीता से हुई थी। सुनीता की बीमारी के चलते कुछ दिन पूर्व मौत हो गई थी। इस मामले में सुनीता के परिजनों द्वारा सत्यप्रकाश के परिवार वालों के खिलाफ दहेज की रिपोर्ट लिखवाई गई थी। दोनों पक्षों में इसको लेकर समझौता हो गया था। सुनीता के परिजनों ने दहेज का सामान और 15 हजार रुपए वापस ले लिए थे। धमकाने से गई जान
संडे फरीदपुर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल पवन वीर सिंह और कांस्टेबल अमित कुमार सुनीता के परिजनों के साथ सत्यप्रकाश के घर गए। दोनों ने सत्यप्रकाश के माता-पिता को धमकाया और दस हजार रुपयों की मांग की। शिवकुमार द्वारा पुलिस कर्मियों को ढाई हजार रुपए भी दे दिये गये लेकिन इसके बावजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों को जमकर डराया-धमकाया। दोनों ने पुलिस कर्मियों से खूब मिन्नतें की लेकिन वो नहीं माने। इसी दौरान पुलिसकर्मियों की दहशत से गंगादेवी को हार्ट अटैक हुआ और उसकी मौत हो गई। गंगा देवी की मौत से शिवकुमार के परिजन गुस्से में आ गए और नेशनल हाइवे जाम कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल व अधिकारी पहुंच गए। कड़ी मशक्कत और हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने जाम खुलवाया। देर शाम इस मामले में एसएसपी द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों थाना में बिना इंट्री करे शिवराम के घर पर गए थे। हाफिजगंज मामले में लापरवाही बरतने के चलते एसओ हाफिजगंज को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं फरीदपुर मामले में हेडकांस्टेबल व कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सीओ की रिपोर्ट आने के बाद दोनों के खिलाफ और भी एक्शन लिया जाएगा। पुलिस केस रजिस्टर कर मामले की जांच कर रही है। -सत्येंद्र वीर सिंह, एसएसपी