Bareilly : बीते वर्ष यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में पास गल्र्स को स्टेट गवर्नमेंट जहां कन्या विद्या धन देने की तैयारी कर रही है वहीं इससे पिछले साल यानि 2011-12 में पास सैकड़ों लाभार्थियों को यह लाभ आजतक नहीं मिला. सोर्सेज के अनुसार अल्पसंख्यक और अन्य कई कैटेगरी की गल्र्स को तो यह लाभ दिया जा चुका है लेकिन एसटी व एससी की छात्राओं को यह लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है.


नहीं आया बजटकन्या विद्या धन ना मिलने से परेशान गल्र्स अब स्कूल और डिपार्टमेंट के चक्कर काट रहीं हैं। वहीं सोर्सेज का कहना है कि तीसरी लिस्ट के अनुसार करीब 14 करोड़ चार लाख रुपए का बजट ना आने की वजह से 480 गल्र्स को आज भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। फिलहाल, इस पुराने मामले को लेकर डिपार्टमेंट अब इंकार भी करने लगा है। मौजूदा समय में नई लिस्ट की ड्राफ्टिंग चल रही है और उम्मीद है कि फरवरी माह तक गल्र्स का इसका लाभ मिल जाएगा।

Posted By: Inextlive