सैटरडे तक करिए इंजतार, बुक हो गए सभी स्लॉट
-युवाओं के लिए को-वैक्सीन लगवाने के लिए करना होगा इंतजार
-पोर्टल पर सभी स्लॉट हुए फुल, अब संडे को ही बुक होगा स्लॉट बरेली:युवाओं के लिए सरकार ने जैसे ही वैक्सीनेशन कराने का मौका दिया तो अब लोगों में वैक्सीनेशन का क्रेज भी दिख रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब हर कोई वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार बैठा है। हालांकि शुरूआत में लोगों का वैक्सीन के प्रति कुछ भरोसा कम दिखा लेकिन अब भरोसा बढ़ता जा रहा है। वैक्सीनेशन कराने वालों का क्रेज इस कदर बढ़ रहा है कि हेल्थ विभाग ने इसके लिए 5 मई को दोपहर करीब 12 बजे 18 प्लस वालों के लिए स्लॉट ओपन किए ही थे कि दो घंटे में सभी स्लॉट बुक हो गए। अब ऐसे में अगर आप भी वैक्सीनेशन कराना चाहते हैं तो आपको सैटरडे तक स्लॉट का इंतजार करना होगा। 7 मई तक सभी स्लॉट 18 प्लस वालों के बुक हो चुके हैं।
दिन व दिन बढ़ रहा भरोसाशहर में कोरोना ने हर तरफ त्राहि-त्राहि मचा दी है। यहां तक कि शहर के हॉस्पिटल में पेशेंट्स को बेड तो श्मशान भूमि में मृतकों के अंतिम संस्कार को जगह नहीं मिल पा रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि वैक्सीनेशन कराने के बाद अगर आपको कोरोना होता है तो उसका इफेक्ट कम होता है जबकि बगैर वैक्सीन लगवाए हुए व्यक्ति को कोरोना अधिक इफेक्ट करता है। इससे भी लोगों में अब वैक्सीनेशन कराने का भरोसा बढ़ रहा है। वहीं 45 प्लस एज वालों के लिए अभी भी भरपूर स्लॉट हैं। उनके लिए मौके पर भी रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वैक्सीनेशन की सुविधा है जबकि यह सुविधा 18 प्लस एज वालों के लिए अभी शुरू नहीं की गई है।
18-44 एज वाले ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन -कोविन पोर्टल -कोविन पोर्टल पर ((www.cowin.gov.in) पर जाएं। -10 अंक का मोबाइल नम्बर फिल करें, मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे फिल करें -इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर वैक्सीनेशन का पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी कोई आईडी नम्बर, नाम, डेट ऑफ बर्थ और लिंग फिल करना होगा -रजिस्ट्रेशन फिल करने के जस्ट बाद आपके दिए मोबाइल नम्बर पर एक मैसेज आएगा, इसके बाद इसी मोबाइल नम्बर से आप अपने किसी के भी तीन अन्य मेंबर्स का भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। -इसके बाद आपको वैक्शनेशन के लिए स्लॉट बुक करना होगा -स्लॉट बुक करने के लिए आप जिला बायज या फिर पिन कोड बायज वैक्सीनेशन सेंटर्स को देखकर स्लॉट को बुक कर सकते हैं-जिस डेट में स्लॉट बुक करेंगे उसमें समय भी सिलेक्ट करना होगा।
-डेट, समय आदि सिलेक्ट कर पूरा प्रोसेस होते ही आपके फोन पर एक और मैसेज आएगा जिसमें आपको वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने का टाइम भी लिखा हुआ होगा -इसके बाद आप दी गई डेट और समय पर पहुंचकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं वैक्सीन लगने के बाद भी आपके पास मोबाइल पर सक्सेसफुली वैक्सीन्ड का मैसेज आएगा। इसके बाद आप अपना ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी निकाल सकते हैं। आरोग्य सेतु एप आरोग्य सेतु एप पर भी आपको कोविन डैशबोर्ड दिखेगा -वहां पर क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन रजिस्ट्रेशन पर टैप करना होगा -आपको अपना मोबाइल नम्बर फिल करना होगा -जिस पर ओटीपी आएगा जिसे आपको एंटर करने से आपका मोबाइल नम्बर वेरिफाई हो जाएगा -इसके बाद आपको कोई आईडी प्रूफ, पैन, आधार या फिर ड्राइविंग लाइसेंस जैसे किसी एक का विकल्प सिलेक्ट करना होगा, डेट ऑफ बर्थ भी फिल करनी होगी। -इसके बाद आपको एक पेज दिखेगा जिस पर आप 4 और अन्य मेंबर्स के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं -इसके बाद आपको शेडयूल सिलेक्ट करना होगा। शेड़्यूल सिलेक्ट करने के बाद ही आपको वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लगाई जाएगी। 18 प्लस वालों को जारी की गई कैपेसिटी डिटेल्स 6 से 7 मईजिला महिला हॉस्पिटल 120
बानखाना यूपीएचसी 100 सुभाष नगर यूपीएचसी- 100 बाकरगंज यूपीएचसी- 100 ओल्ड सिटी संजय नगर-100 जगतपुर यूपीएचसी 100 सिविल लाइंस यूपीएचसी 100 इज्जतनगर यूपीएचसी 100 मढ़ीनाथ यूपीएचसी 100 फरीदपुर सीएचसी 200 बिथरी चैनपुर सीएचसी 200 नवाबगंज सीएचसी 150 भमौरा सीएचसी 150 रामनगर पीएचसी 100 भोजीपुरा सीएचसी 200 फतेहगंज सीएचसी 200 मीरगंज सीएचसी 150 बहेड़ी सीएचसी 150 क्योलडि़या सीएचसी 100 आंवला सीएचसी 100 क्यारा सीएचसी 100 मझगवां सीएचसी 1000 शेरगढ़ पीएचसी 100 कुआंडाडा 100 रिछा सीएचसी 100 एयर फोर्स 100 ======== टोटल 3220