वह बिछड़ गया
Pay attention: दुर्घटना से देर भलीएक छोटी सी लापरवाही ने पल भर में सलीम के परिवार को जीवन भर का दुख दे दिया। वह अपने बेटे मौसीन के साथ रेलवे लाइन पर चल रहा था। दो ट्रेन आ गईं और मौसीन इस तरह से फंस गया कि उसके शरीर के टुकड़े हो गए। किसी तरह से मौसीन के पिता सलीम ने खुद को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया। इसी तरह न जाने कितने लोग थोड़ा सा समय बचाने के लिए अपनी जान गवां देते हैं। इसलिए ऐसी लापरवाही आप बिल्कुल न बरतें। नहीं तो आप भी अपने पीछे सभी को रोता छोड़ जाएंगे।शमशान भूमि के पास एक्सीडेंट
यह दर्दनाक हादसा शमशान भूमि के पास बड़ी लाइन के रेलवे फाटक से चंद कदम पहले हुआ। यहां पर 16 साल का मौसीन अपने पिता सलीम के साथ सुबह-सुबह भैंस खरीदने के लिए निकला था। दोनों बाप-बेटे कटघर की तरफ से बरेली जंक्शन की तरफ लाइन पर ही जा रहे थे। सलीम कुछ आगे चल रहा था और मौसीन थोड़ा पीछे। इसी दौरान सुबह करीब 8 बजकर 51 मिनट बरेली से दिल्ली की ओर किशन गंज एक्सप्रेस (15715) जा रही थी। तभी दिल्ली से बरेली की ओर राजरानी इंटरसिटी एक्सपे्रस (22454) अचानक आ गई। मौसीन के पिता ने तो ट्रेन को आते देख लिया और वह लाइन से नीचे कूद गए लेकिन मौसीन नहीं देख पाया।फंस गया मौसीनसलीम ने मौसीन को आवाज दी लेकिन ट्रेन की तेज आवाज में वह कुछ समझ नहीं पाया और खुद को बचाने के लिए दोनों लाइनों के बीच में कूद गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौसीन दोनों ट्रेनों की चपेट में आ गया। उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए और गर्दन टूट गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर जीआरपी और किला पुलिस चौकी की पुलिस पहुंची। तुरंत डेडबॉडी को कब्जे में लिया और पंचनामे के बाद परिजनों को सौंप दिया।कटघर में रहता थामौसीन कटघर में रहता था। उसकी फैमिली में उसके पिता सलीम कुरैशी, उसकी मां और दो बहने हैं। इस घटना के बाद पूरी फैमिली शॉक में है। पड़ोसी भी उसकी मौत के बाद काफी दुखी हैं। पड़ोसियों का कहना है कि उसका नेचर काफी अच्छा था। वह किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करता था। वह अपने पिता के भैंसो के कारोबार में मदद करता था।क्रॉसिंग पर सावधानी जरूरी-रेलवे फाटक न होने पर सावधानी पूर्वक रेलवे लाइन क्रॉस करें।
-अगर फाटक बंद हो तो उसके खुलने तक का वेट करें।
-अपने दोनों साइड रेलवे लाइन देखें। ट्रेन न आने पर क्रॉसिंग पार करें।-बेवजह रेलवे ट्रैक पर न टहलें।-रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय कान में ईयर फोन वगैरह न लगाएं।-इस संबंध में लोगों को अवेयर करें, जिससे सम्भावित घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।ट्रेन गुजरने के लिए फाटक बंद किया था। पहले किशन गंज एक्सप्रेस जा रही थी कि तभी दूसरी ओर से राजरानी एक्सपे्रस आ गई। दोनों बाप-बेटे साथ जा रहे थे। इसी दौरान बेटा दो ट्रेनों की चपेट में आ गया और उसकी डेथ हो गई।-राम कमलेश, गेट मैन