इंटरनेट या मोबाइल फोन से ले सकते हैं अपने वोट की सारी जानकारी

वोटिंग इफॉर्मेशन एप भी कर सकते हैं डाउनलोड

BAREILLY: इस इलेक्शन में वोट करना चाहते हैं पर अपने वोट की प्रॉपर इंफॉर्मेशन न होने से परेशान हैंतो अब चिंता छोडि़ए क्योंकि आपकी इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन आपके पास ही है। अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए आप कुछ मिनटों में ही वोटिंग से रिलेटेड सारी इंफॉर्मेशन पा सकेंगे। दरअसल इलेक्शन कमीशन ने वोटर्स की सुविधा के लिए नेशनल इलेक्टोरल सर्च इंजन स्टार्ट किया है। इससे वोटिंग से जुड़ी सारी इंफॉर्मेशन ऑनलाइन बस एक क्लिक करते ही मिल सकेगी। वहीं स्मार्ट फोन यूजर्स के लिए ये फैसिलिटी एप पर और नॉर्मल फोन यूजर्स के लिए एसएमएस सर्विस के जरिए अवेलेबल है।

Two search option

वोटिंग से जुड़ी ऑनलाइन इंफॉर्मेशन के पाने के लिए लिए आपको बस इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट में राइट साइड में नेशनल इलेक्टोरल सर्च ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा या फिर www.electoralsearch.in पर भी सीधे इंटर कर सकते हैं। यहां पर वोटर इंफॉर्मेशन सर्च के लिए दो ऑप्शन दिए गए हैं। एक ऑप्शन सर्च बाई डिटेल या सर्च बाई इपिक नंबर और दूसरा ऑप्शन लोकेट ऑन मैप है। सर्च बाई डिटेल में नेम, फादर ऑर हसबैंड नेम, स्टेट और कांस्टीट्यूंसी ऑप्शन फिल करने होंगे। वहीं सर्च बाई इपिक नंबर में सिर्फ इपिक नंबर और स्टेट डालकर वोटिंग स्टेटस आसानी से पता चल जाएगा। आपका वोट किस लोकसभा, विधानसभा व पोलिंग स्टेशन पर है यह भी यहां से पता चल जाएगा। वहीं लोकेट ऑन मैप में एज या डेथ ऑफ बर्थ और जेंडर ऑप्शन फिल करने होंगे।

App is also available

कंप्यूटर या लैपटॉप पर सर्च करने के अलावा स्मार्ट फोन यूजर अपने मोबाइल के जरिए वेबसाइट पर जाकर अपने वोट की डिटेल देख सकते हैं। इसके अलावा वह मोबाइल सेवा एप से एप डाउनलोड कर वोटिंग स्टेटस जान सकते हैं। एप डाउनलोड करने के लिए apps.mgov.gov लिंक पर जाना होगा।

SMS service भी

इंटरनेट और स्मार्ट फोन यूज ना करने वाले वोटर्स कहीं पीछे न छूट जाएं, इलेक्शन कमीशन ने इसका भी ध्यान रखा है। नॉर्मल मोबाइल रखने वाले वोटर्स के लिए कमीशन ने ये फैसिलिटी एसएमएस सर्विस के जरिए दी है। अपने वोट की इंफॉर्मेशन पाने के लिए वोटर्स को राइट मैसेज में जाकर कैपिटल लेटर्स में सबसे पहले EPIC लिखना होगा। उसके बाद कौमा लगाकर नाम, फादर आर हसबैंड नेम, लोकैलिटी, एज ऑर डेथ ऑफ बर्थ, जेंडर लिखकर भेजना होगा। बीएसएनल, आइडिया, एमटीएनएल, टाटा डोकोमो, टाटा इंडिकॉम, व वोडाफोन यूजर क्म्म् पर एसएमएस भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा एयरसेल, एयरटेल, बीएसएनएल, आइडिया, एमटीएस, रिलायंस, वोडाफोन, टाटा इंडिकॉम, टाटा डोकोमो, यूनिनार, वीडियोकॉन, वोडाफोन यूजर भ्क्9म्9 पर भी मैसेज भेज सकते हैं। साथ ही सभी मोबाइल यूजर 09ख्ख्फ्क्म्म्क्म्म् पर भी एसएमएस भेजकर सारी डिटेल जान सकते हैं। एसएमएस भेजने पर नॉर्मल मैसेज चार्ज ही लगेगा।

पहले क्ब् राज्यों में सुविधा

इलेक्शन कमीशन ने सबसे पहले ये सुविधा क्ब् प्रदेश या केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू की है। इनमें यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, अरुणांचल प्रदेश, दादरा एंड नागर हवेली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मध्य प्रदेश, पांडिचेरी, पंजाब, सिक्कम व त्रिपुरा हैं।

Posted By: Inextlive