कैसे होगा 100% मतदान?
लास्ट फेज में बरेली में चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर माहौल भी बनने लगा है। ज्यादा से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आगे आएं इसके लिए चुनाव आयोग भी पूरी तैयारी में है। जिले के वोटर्स को अवेयर करने के लिए भी प्रयास खूब हो रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि कितने प्रतिशत वोटर घरों से बाहर निकलकर वोट कास्ट करेंगे। दूसरी तरफ आंकड़ों की हकीकत पर गौर करें तो अजीब स्थिति पैदा हो रही है। सच्चाई यह है डिस्ट्रिक्ट में वोटर्स की संख्या के हिसाब से एवरेज टाइम भी निकाला जाए तो सौ प्रतिशत वोटिंग के लिए करीब 27 घंटे चाहिए। बस एक सवाल
कैसे होगा सौ प्रतिशत मतदान यह एक सवाल सबके जहन में गूंज रहा है। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर निर्वाचन कार्यालय अपने काम में जुटा है। अधिक से अधिक लोग अपना वोट कास्ट करें इसके लिए प्रयास हो रहे हैं, लेकिन आंकड़ों की गणित पर नजर दौड़ाएं तो कई रोचक पहलू सामने आते हैंटोटल 281 बूथ हैं
वोटर लिस्ट के हिसाब से बरेली डिस्ट्रिक्ट में कुल वोटर्स की संख्या 336698 है। जबकि कुल बूथ 281 हैं। ऐसे में एक अनुमान के मुताबिक अगर किसी बूथ पर जिसमें वोटरों की संख्या लगभग 1200 है और वे अपने वोट को कास्ट करते हैं और हर वोट को डलवाने में लगभग 2 से 3 मिनट का समय लगता है। तो इस हिसाब से लगभग वोटों को डलवाने में 26 से 27 घंटे का समय लगेगा। अगर 1200 के आधे वोटर भी अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल करें तब भी लगभग 13 घंटे का समय लगेगा। ऐसे में सौ परसेंट मतदान किसी ख्वाब से कम नहीं है। इसे लेकर डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को कोई प्रॉब्लम नहीं है। डीएम सुभाष चंद्र शर्मा के मुताबिक लोग कम से कम 5 बजे से पहले हर हालत में बूथ पर वोट डालने के लिए लाइन में लग जाएं। उन्होंने कहा कि हम उन सभी लोगों को वोट डलवाएंगे जो समय पर बूथ पहुंच जाएंगे। भले ही एडमिनिस्ट्रेशन अपनी ओर से कुछ भी कर ले लेकिन हमें अभी भी सौ परसेंट वोटिंग को लेकर डाउट है। - अरुण यादव, स्टूडेंटएडमिनिस्ट्रेशन का जज्बा काबिले तारीफ है, लेकिन इस बात में कुछ आशंका तो जरुर है कि इस बार वोटिंग परसेंट 60 को क्रास करेगा।- अनीस अहमद, स्टूडेंटएडमिनिस्ट्रेशन जो कर रहा है वो एक अच्छा प्रयास है। लोगों को भी इसमें बढ़ चढ़ कर पार्टिसिपेट करना चाहिए।- मोहम्मद इस्लाम अंसारी, स्टूडेंट
हम अपनी ओर से सारे इंतजाम कर रहे हैं कि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। - सुभाष चंद्र शर्मा, डीएम बरेली डिस्ट्रिक्ट के नौ विधानसभाक्षेत्र में वोटर्स की संख्या विधानसभा महिला पुरुष कुलशहर 187322 1409370 336898कैंट 158260 127262 285526आंवला 137972 107925 245901बहेड़ी 158008 129412 287421बिथरी 169189 130899 300092फरीदपुर 148151 115974 264127भोजीपुरा 158008 128717 286722मीरगंज 151976 122143 274121नवाबगंज 139981 114623 254610एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक किन्नरों की संख्या 31 है.इसी तरह से अगर बरेली शहर विधानसभा क्षेत्र के वोटर लिस्ट को गौर से देखें तो-भागसंख्या एरिया वोटर1 छावनी अशरफ खां 1930 2 भूड़ 13733 जाटवपुरा 16094 संजयनगर 17265 हजियापुर 22586 जोगी नवादा 1349
7 शेरपुर 20008 कर्मचारी नगर 17009 वसंत विहार 193710 मिथिलापुरी 1826Report by: Amber Chaturvedi