-17 अप्रैल को पोलिंग सेंटर के बाहर किया था आत्मदाह

-पत्‍‌नी ने एफआईआर दर्ज करने के लिए दिया प्रार्थना पत्र

BAREILLY: देवचरा में वोट ना डाल पाने से परेशान होकर आत्मदाह करने वाले हरि सिंह के परिजनों को एक महीने बाद भी न्याय नहीं मिल सका है। उसकी पत्‍‌नी वीरावती अधिकारियों के ऑफिसेस के चक्कर लगा रही है। एक महीने बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की । प्रशासन से सिर्फ भ्000 रुपये कैश और एक राशन कार्ड ही मिला है। थर्सडे को वीरावती ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं इस मामले को एक निजी संस्था ने कोर्ट में ले जाने और किसी जांच एजेंसी से जांच कराने की बात कही है।

अपमानित करने का लगाया था आरोप

वीरावती ने एसएसपी से शिकायत पत्र में लिखा है कि क्7 अप्रैल को वह दो बार अपने पति के साथ वोट डालने गई थी। वोटर पर्ची ना होने पर उसे वोट डालने नहीं दिया गया। बीएलओ सुनील कुमार, पोलिंग पार्टी और पुलिसकर्मियों ने उसे अपमानित कर वापस भेज दिया था, जिससे परेशान होकर उसके पति ने आग लगा ली थी। इस मामले की उसने भमौरा थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी, लेकिन एक महीने बाद भी एफआईआर नहीं दर्ज की गई।

Posted By: Inextlive