- इलेक्शन के 10 दिन पहले तक जारी होंगे कार्ड

- सर्वर डाउन की समस्या से बढ़ा रही परेशानी

BAREILLY: लोकसभा इलेक्शन के मद्देनजर वोटर्स आईडी बनाने के लिए बरेलियंस में गजब का उत्साह है। वोटर आईडी कार्ड पाने के लिए लोग वीआरएस, बीएलओ और इलेक्शन ऑफिसर्स से कांटैक्ट कर रहे हैं। हो भी क्यों न, एक साफ छवि वाले नेता को जो उन्हें चुनना है, लेकिन वे अधिकार से वंचित न रह जाएं। इसका डर उन्हें सता रहा है। क्योंकि वे इलेक्शन के दस दिन पहले तक ही वे वोटर्स आईडी बनवा सकते हैं।

क्0 दिन पहले तक

बरेली डिस्ट्रिक्ट के नौ विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर अभी तक हजारों लोगों के वोटर कार्ड नहीं बन सके हैं, जिन लोगों ने अप्लाई भी कर रखा है। उन्हें अभी तक अपने कार्ड नहीं मिल सके हैं। ऐसे में लोगों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए इलेक्शन कमीशन की ओर से क्0 दिन पहले तक वोटर कार्ड जारी किए जाने की सुविधा प्रोवाइड कराई जाएगी।

सर्वर बनी समस्या

तहसील में बनाए गए वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर में सर्वर की समस्या लोगों की धड़कने बढ़ाने का काम कर रही है। ओवर लोड होने के चलते आए दिन सर्वर डाउन की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। जिसके चलते डुप्लीकेट कार्ड बनवाने वालों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है।

मैक्सिमम लोगों के वोटर कार्ड जारी करने का प्रयास किया जा रहा है। जितना जल्दी हो सके लोगों को वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। जिससे समय रहते वोटर कार्ड जारी किया जा सके।

मो। नईम, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर

Posted By: Inextlive