- बीएलओ की जानकारी मिलेगी घर बैठे

- सर्विस के बदले कटेगा पैसा

बीएलओ की जानकारी मिलेगी घर बैठे

- सर्विस के बदले कटेगा पैसा

BAREILLY: BAREILLY: वोटर कार्ड से रिलेटेड प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए अब बीएलओ को तलाशने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस एक मैसेज सेंड करने से पूरी डिटेल आपके मोबाइल पर आ जाएगी। इसके अलावा महज चंद सेकेंड में कई और समस्या का सॉल्यूशन मिल जाएगा। वोटर्स की प्रॉब्लम्स को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ने एक नई व्यवस्था की है। लोकसभा महासंग्राम में कोई भी वोटर्स वोट देने से वंचित ना रह जाए। इसके लिए कमीशन कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इलेक्शन में वोटर्स की भागदारी को अहम मानते हुए इलेक्शन कमीशन ने वोटर के लिए एक खास नंबर जारी किया। यह वोटर की समस्याओं को दूर करने में काफी मदद करेगा।

जारी हुआ नंबर

इलेक्शन कमीशन ने वोटर्स की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर 9212357123 जारी किया है। ये नंबर वोटर्स के लिए वो रास्ता है, जो मंजिल पर पहुंचाने का काम करेगा। बीएलओ नाम, मोबाइल नंबर, पोलिंग बूथ नंबर, वार्ड नंबर, वोटिंग का दिन, इलेक्शन कमीशन का टोल फ्री नंबर सहित तमाम जानकारी पलक झपकते ही मिल सकेगी। जानकारी हासिल करने के लिए वोटर्स को बस इस नंबर पर एक मैसेज सेंड करने होंगे।

क्या होगा प्रोसेस

जानकारी हासिल करने के लिए आपको Posted By: Inextlive