वोटर कार्ड में गड़बडि़यों का सिलसिला जारी
- वोटर्स को वोट न दे पाने का बना हुआ है डर
BAREILLY: वोटर कार्ड में हो रही गड़बडि़यों को कंट्रोल करने में इलेक्शन कमीशन पूरी तरह से नाकाम है। कार्ड में गड़बडि़यों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। वोटर कार्ड में करेक्शन करवाने के लिए वोटर्स बीएलओ, वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर और डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस का चक्कर लगाकर थक चुके हैं। बावजूद इसके वोटर्स को राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में वोटर्स को डर है कि क्7 अप्रैल को लोकसभा इलेक्शन में वोट डाल पाएंगे या नहीं । करेक्शन के लिए परेशानवोटर कार्ड में करेक्शन के लिए डेली ख्0 से ख्भ् लोग अप्लाई कर रहे हैं। नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ में कुछ गड़बडि़यां बनी हुई हैं। ऑफिसर्स भी वोटर्स को सिर्फ आश्वासन देते नजर आ रहे हैं। जबकि नतीजा सिफर है। एक अनुमान के मुताबिक बरेली डिस्ट्रिक्ट में करीब क्0,000 से अधिक वोटर्स ऐसे हैं जिनके वोटर कार्ड में दर्ज डिटेल में कई गड़बडि़यां हैं।