मतदाता को वोटर कार्ड का इंतजार
- अभी हजारों लोगों को नहीं मिला वोटर कार्ड
- नए वोटर कार्ड में नाम, पता और जन्म दिन में गलतियां BAREILLY: लोकसभा चुनाव का एलान वेडनसडे को हो गया, लेकिन अभी भी यहां ऐसे हजारों लोग हैं, जिनका वोटर कार्ड नहीं बन पाया है। आलम यह है कि जिनका वोटर कार्ड बन गया। उनका कार्ड बनकर नहीं आया है। उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि वे इस बार अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए। डेट घोषित होते ही राजनीतिक और प्रशासनिक अमले में तैयारियों को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई। यहां तक कि आम लोगों में भी उत्सुकता बढ़ गई। अभी तक बरेली डिस्ट्रिक्ट के नौ विधानसभा क्षेत्रों में ढेड लाख से अधिक नए वोटर्स को जोड़ा जा चुका है। क्,77,9म्क् नए वोटर्सबरेली डिस्ट्रिक्ट में ख्0क्फ् अक्टूबर और नवंबर में चलाए गए अभियान के दौरान क्,77,9म्क् नए वोटर्स को जोड़ा गया था। इलेक्शन कमीशन ने क्,ब्म्,ख्भ्9 कलर वोटर कार्ड यहां भेजे हैं। लेकिन इसे लापरवाही कहें या कुछ और कि अभी तक सिर्फ क्,फ्9,भ्म्0 वोटर्स को ही कार्ड बांटा गया है, जबकि फ्8 ,ब्0क् वोटर्स को कार्ड बांटना बाकी है। ऑफिसर्स की मानें तो वोटर कार्ड नौ मार्च तक बांटा जा सकता है।
अभी कार्ड आने बाकीइलेक्शन कमीशन की ओर से अभी सैकड़ों वोटर्स का कार्ड आना बाकी है। ऐसे में वोटर्स को इलेक्शन तक वोटर कार्ड मिल पाएगा, कुछ कह पाना मुश्किल है। क्योंकि अंतिम प्रकाशन के बाद भ्0,000 से अधिक लोग नया कार्ड और डुप्लीकेट्स कार्ड पाने के लिए फार्म भर चुके है। लेकिन अभी तक इनकी प्रॉब्लम्स का कोई सॉल्यूशन नहीं निकल सका है।
वोटर्स को हैं डर इलेक्शन कमीशन की ओर से भले ही नौ मार्च को स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाएगा, लेकिन वोटर्स के मन में संशय की स्थिति बनी हुई है। तहसील में बने वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर में क्वेरी करने वालों की लंबी लाइन रोज लग रही है। थर्सडे को भी तहसील में बनाए गए सेंटर्स पर दूर-दराज से लोग पहुंचे हुए थे। हालांकि ऑफिसर्स इस बात का दावा कर रहे हैं कि इलेक्शन के पहले सभी रजिस्टर्ड वोटर्स को वोटर कार्ड प्रोवाइड करा दिए जाएंगे, लेकिन महीनों से बीएलओ और ऑफिस के चक्कर लगा कर थक चुके वोटर्स को ऑफिसर्स की कही बातों पर एक परसेंट भी विश्वास नहीं है। गड़बड़ी की शिकायतइलेक्शन कमीशन वोटर्स को जो कार्ड प्रोवाइड करा रहा है। उनमें से मैक्सिमम कार्ड में कुछ न कुछ गड़बडि़यां हैं। किसी के नाम तो किसी के पता व डेथ ऑफ बर्थ ही गलत है। नए कार्ड कीअपेक्षा लोग कार्ड के करेक्शन में लगे हुए है। सभी विधानसभा से वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर में डेली क्00 से क्भ्0 फार्म- 8 करेक्शन के लिए भरे जा रहे हैं। बीएलओ द्वारा प्रॉपर जानकारी नहीं मिलने की वजह से लोगों की प्रॉब्लम्स और अधिक बढ़ गई है। बहुत से लोगों को अभी तक कार्ड नहीं आए हैं। जबकि उन्हें फार्म भरे फ् से ब् महीने हो गए है।
जो भी नए वोटर कार्ड आए थे उनमें से मैक्सिमम कार्ड बांट दिए गए हैं। कुछ कार्ड आना बाकी है। कार्ड मिलते ही सभी नए वोटर्स को बांट दिया जाएगा। मो। नईम, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर