BAREILLY: इलेक्शन का के्रज राजनेताओं के साथ साथ वोटर्स में भी नजर आ रहा है। जिन लोगों के वोटर कार्ड नहीं बन पाए हैं, वो कार्ड बनवाने के लिए बीएलओ, वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर और इलेक्शन ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। लोगों को ये भी चिंता है कि, इलेक्शन तक कार्ड बन पाएंगे की नहीं। ट्यूजडे को तहसील में बनाए गए वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे। नए कार्ड के साथ डुप्लीकेट कार्ड बनवाने के लिए भी वोटर्स परेशान हैं। ट्यूजडे को क्00 से अधिक लोगों ने वोटर कार्ड के लिए फार्म सबमीट किए।

एमएलसी के लिए हुए नामांकन

एमएलसी पद के लिए डेटलाइन के एक दिन पहले चार नामांकन हुए। ट्यूजडे को मीरगंज से अजय कुमार, मुरादाबाद से दीपक कुमार, अमरोहा से सुभाष चंद्र शर्मा और बिजनौर से डॉ। इंद्र पाल ने नामांकन किए। अभी तक एमएलसी पद के लिए टोटल 9 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं। नामांकन करने की आज लास्ट डेट है।

Posted By: Inextlive