Bareilly: आई नेक्स्ट द्वारा ऑर्गनाइज इकतारा कॉन्टेस्ट में कानपुर लखनऊ देहरादून और बरेली के कंटेस्टेंट्स के बीच सुपर-16 फाइनलिस्ट का मुकाबला सैटरडे शाम 5 बजे थम गया. दिन भर फेसबुक और एसएमएस से तनविका को वोट देने का सिलसिला जारी रहा. चारों शहर के कंटेस्टेंट्स में से कौन फाइनल राउंड में पहुंचा इसका खुलासा कुछ ही दिनों में हो जाएगा. वोटिंग लाइन ऑफ होने तक फेसबुक पर तनविका को बरेलियंस ने 1596 वोट दिया.


SMS अब भी राजतनविका के साथ ही कानपुर, लखनऊ और देहरादून के कंटेस्टेंट्स को फेसबुक पर कितना वोट मिला, ये तकरीबन सभी को पता चल चुका है लेकिन असली रहस्य एसएमएस में छिपा है। किस कंटेस्टेंट्स को कितने एसएमएस ,मिले ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है। वोटिंग की काउंटिंग के बाद ही पर्दा उठेगा। काउंटिंग में एसएमएस और फेसबुक पर किए गए लाइक को काउंट किया जाएगा और इसी आधार पर सबसे ज्यादा वोट पाने वाले कंटेस्टेंट को विनर घोषित किया जाएगा।फोटो खिंचवाने की होड़राजश्री इंस्टीटूयूट, एसएमआरएस, फ्यूचर इंस्टीट्यूट, लोटस इंस्टीट्यूट समेत शहर के कई इंस्टीट्यूट और स्कूली बच्चों ने तनविका को जिताने के लिए वोट किया। सभी स्टूडेंट्स में फोटो खिंचवाने के लिए होड़ लगी रही। लोगों में विनर जानने की इतनी उत्सुकता थी कि आई नेक्स्ट ऑफिस में फोन करके विनर जानने की कोशिश की।

Posted By: Inextlive