BAREILLY: फिल्मी स्टार्स अपने 'इंटरटेनिंग तमाशे' के लिए जाने जाते हैं। चाहे वह सिनेमा हॉल्स हों या फिर चुनावी मैदान। फ्राइडे को बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर महेश भट्ट और भोजपुरी स्टार व जौनपुर से कांग्रेस कैंडीडेट रवि किशन सिटी में थे। दोनों कांग्रेस कैंडीडेट प्रवीण सिंह ऐरन के लिए कैंपेनिंग करने आए थे। रवि किशन ने अपने ही अंदाज में लोगों को कांग्रेस के फेवर में वोट डालने की अपील की तो बदले में सिटी में बड़ा शो करने का वायदा किया।

मिसमैनेज्ड शो

शहदाना स्थित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में दोनों का प्रोग्राम रखा गया था। प्रोग्राम इतना मिसमैनेज्ड था कि स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं की भीड़ देख महेश भट्ट गाड़ी से निकलने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाए। मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई थी। लोगों की क्या बात करें पार्टी कार्यकर्ता ही साथ फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ पड़े। पुलिस को भी मैनेज करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई बार भीड़ को रोकने के लिए उन्हें हॉल के दरवाजे तक बंद करने पड़े। प्रवीण सिंह ऐरन की गैरमौजूदगी पर महेश भट्ट बोले, वे होते तो और अच्छा होता।

फिल्मी डायलॉग और भोजपुरी गीतों का समां

रवि किशन ने अकेले मंच पर माइक थामा और लोगों से पार्टी के समर्थन में वोट मांगे। फरमाइश पर उन्होंने बुलेट राजा, हेरा फेरी समेत कई फिल्मों के डायलॉग भी सुनाए। यही नहीं नजर ना लग जाए और ओढ़निया वाली से जैसे फेमस भोजपुरी गानों की कुछ लाइनें भी गाई। लेकिन इससे पहले उन्होंने लोगों से प्रॉमिस लिया कि वे पार्टी के फेवर में वोट करेंगे तभी यह सुनाएंगे। जाते-जाते एक और वायदा लेते हुए कहा कि मैं बड़ा कलाकार हूं। छोटे प्रोग्राम नहीं करता। यदि आप लोग कांग्रेस के कैंडीडेट को जीताएं तो बड़ा शो करूंगा, रात भर नाचूंगा।

Posted By: Inextlive