Bareilly: शहर में 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वोटर्स डे को लेकर एडमिनिस्ट्रेशन ने अपनी कमर कस ली है. डीएम सुभाष चंद्र शर्मा ने सैटरडे एडीआईओएस एनडी वर्मा के साथ मीटिंग करके तैयारियों के बारे में जानकारी ली.


करेंगे voting के लिए motivateएडीएम सिटी राजेश कुमार राय ने बताया कि बिजनेसमेन और स्कूल-कॉलेजों के सहयोग से यह स्पेशल डे सेलिब्रेट किया जाएगा। ये सभी मिलकर रोड पर मानव श्रृंखला बनाएंगे। साथ ही स्कूलों में प्रोग्राम्स ऑर्गनाइज किए जाएंगे। इनके माध्यम से वोटर्स को वोटिंग के लिए अवेयर और मोटिवेट किया जाएगा। बिजनेसमेन व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अरुण खुराना के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर जन जागरुकता के लिए बोर्ड लगवाने के लिए कहा है। एडीआईओएस एनडी वर्मा के मुताबिक, इस आयोजन में शहर के लगभग सभी इंटरमीडिएट कॉलेज के स्टूडेंट शिरकत करेंगे और लोगों को मोटिवेट करेंगे।

1950मेंबनाथाचुनावआयोगएडीएम सिटी राजेश कुमार राय ने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। तब से इस दिन को नेशनल वोटर्स डे का नाम दे दिया गया। हर साल इसे इस रूप में मनाया जाता है।

Posted By: Inextlive