Bareilly: आरयू नॉर्थ जोन की वालीबॉल मेन्स चैंपियनशिप ऑर्गनाइज कर रहा है. पहला मैच एएमयू अलीगढ़ वर्सेज पीईसी विश्वविद्यालय चंडीगढ के साथ होगी. इसमें 40 टीमों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. स्पोर्ट एसोसिएशन के सेक्रेटरी प्रो. एके जेतली ने बताया कि अब तक आठ टीमें कॉलेज पहुंच चुकी हैं. रीमेनिंग टीम्स के रात में पहुचने की उम्मीद है. मैच के लिए टीमों को चार पूल में डिवाइड किया गया है. स्टार्टिंग में 14 जनवरी से 16 जनवरी तक नॉक आउट गेम होगा. इसके बाद 17 और 18 जनवरी को लीग मैच होंगे. मैचेज की डिटेल देते हुए उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को टोटल 12 मैच 15 जनवरी को 16 मैच 16 जनवरी को आठ मैच होंगे. जिला वालीबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी उज्जैर अहमद ने बताया कि इनॉग्रल सेशन सुबह 9 बजे से शुरू होगा. पहले दिन मैच दोपहर में 12 बजे से शुरू होंगे.
By: Inextlive
Updated Date: Sat, 14 Jan 2012 12:40 AM (IST)
Match schedule-एएमयू, अलीगढ़ वर्सेज पीईसी विवि, चण्डीगढ़-हेमनन्दन बहुगुणा विवि, गढ़वाल वर्सेज इस्लामिक विवि, श्रीनगर-एचपी विवि, शिमला वर्सेज देव संस्कृति विवि, हरिद्वार-डीबीआरए, जालंधर वर्सेज सीडी विवि, सिरसा-लखनऊ विवि वर्सेज थापर विवि, पटियाला-जीएनडीयू विवि, अमृतसर वर्सेज सीजेएम विवि, आगरा-जीजेयू, हिसार वर्सेज बीआरए विवि, आगरा-सीसीएस, मेरठ वर्सेज कश्मीर विवि, कश्मीर-इलाहाबाद विवि, इलाहाबाद वर्सेज फस्र्ट मैच विनर टीम-पीएयू यूनिवसिटी, लुधियाना वर्सेज सेकेंड मैच विनर टीम
Posted By: Inextlive