Second day रहा University के नाम
दिखा जुनूनआरयू के चारों कोट्स पर बारी-बारी से टीमों की भिड़त देखने लायक रही। रासस नई दिल्ली वर्सेज दिल्ली विवि के मैच में दिल्ली विवि ने 3-0 से अपोजिट टीम को रौंद दिया। लविवि और एएमयू की टीमों में लविवि की टीम ने 3-1 से एकतरफा जीत दर्ज की। दल्ली विवि ने शेर-ए-कश्मीर को 3-0 से हरा दिया। वही एमजेपी रुहेलखंड विवि ने जीबीपंत विवि को 3-0 से पछाड़ दिया। आरएमएल विवि और उत्तराखण्ड टे वि की टक्कर में आरएमएल विवि ने 3-0 से मैच जीत लिया। जामिया मिलियां ने लवली प्रो। विवि को 3-1 से हरा दिया। कुमायूं विवि ने बाबा गुलाम शाह विवि को 3-0 से हराया। सीसीएस विवि और सीडी विवि के मैच में सीडी विवि ने 3-1 से मैच जीता। कुमायूं विवि ने एलबीएस को 3-0 से रौंद दिया। तीन teams को walkover
शेर-ए-कश्मीर वर्सेज गुरुकुल कांगड़ी का मैच होना था। टीम के समय से ने पहुंचने की वजह से शेर-ए-कश्मीर को वॉकओवर का फायदा मिल गया। इसके बाद इनका मैच डायरेक्ट दिल्ली विवि से हुआ। वही एमिटी विवि के समय से न पहुंचने की वजह से बुंदेलखंड विवि को भी अगले मैच में प्रमोट कर दिया गया। एलबीएस नई दिल्ली की टीम को वॉकओवर का फायदा सीकेएम पालमपुर की टीम के न पहुंचने की वजह से मिला। ये मैच हैं queue मेंआरयू में कल लविवि की भिडं़त दिल्ली विवि की टीम से होगी। जीएनडीयू अमृतसर और एमजेपी रुहेलखंड के बीच मैच होगा। एचपीविवि और जामिया मिलिया विवि, सीडीविवि और कुमायूं विवि के मैच होने हैं। पंचाब विवि, एमडी विवि, और कुरूक्षेत्र विवि के मैच पिछले मैच की विनर टीम से होंगे।