Bareilly: इंट्रेस्टिंग और नेल बाइटिंग मैच में अपने स्ट्रॉन्ग अटैक और डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए कुरुक्षेत्र विवि ने नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. कुरुक्षेत्र ने पंजाब विवि चंडीगढ़ को 3-2 से मात दी. लीग का यह दूसरा मैच काफी टाइम टेकिंग रहा. पांच स्टेप में मैच फिनिश हुआ. दोनों टीम के बीच कांटे की टक्कर हुई. वहीं लीग के पहले मैच में पंजाब विवि पटियाला ने जीएनडीयू को 3-1 से करारी मात दी. टू विनिंग मैच के साथ पंजाब विवि पटियाला सेकेंड और जीएनडीयू थर्ड पोजिशन पर रहा.


पिछली बार भी जीता थाकुरुक्षेत्र ने लगातार सेकेंड टाइम वॉलीबॉल टूर्नामेंट पर अपनी बादशाहत कायम की है। लास्ट इयर के मैच में भी कुरुक्षेत्र ने टूर्नामेंट को ग्रैब किया था। टीम के स्पोर्ट्समैन में गजब की एक्टिवनेस देखने को मिला।

Winner पर controversyटूर्नामेंट विनर टीम को लेकर कंट्रोवर्सी भी हावी रही। ज्यादा मैच विन के आधार पर कुरुक्षेत्र को विनर घोषित किया गया। लेकिन रेफरी मैच के स्कोर के आधार पर पंजाब विवि पटियाला के फेवर में थे। स्पोट्र्स काउंसिल के सेक्रेट्री जेटली ने बताया कि एआईयू के रूल्स के आधार पर जो टीम सबसे ज्यादा मैच जीतती है, उसे ही विनर घोषित किया जाता है।

Posted By: Inextlive