फोन पर बुक होगा जेल में मुलाकात का टाइम
जल्द ही एनआईसी के द्वारा जारी किया जाएगा मोबाइल नंबर
फ्राइडे को ई-मुलाकात सिस्टम की डीएम ने की शुरुआत सेंट्रल जेल में भी शुरू होगा ई-मुलाकात सिस्टम BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट जेल में मुलाकात के लिए लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना होगा। बस एक काल या एसएमएस करना होगा और आपका मुलाकात का टाइम बुक हो जाएगा। उसके बाद जेल के सिक्योरिटी सिस्टम को फॉलो करने के बाद आराम से मुलाकात कर सकेंगे। जल्द ही, एनआईसी से नंबर जारी होने के बाद पब्लिक के लिए ओपन कर दिया जाएगा।वहीं फ्राइडे को डीएम संजय कुमार ने ई-मुलाकात सिस्टम की शुरुआत की। जल्द ही ई-मुलाकात सिस्टम सेंट्रल जेल में भी स्टार्ट किया जाएगा। ई-मुलाकात सिस्टम की शुरुआत करते वक्त डीआईजी जेल शशि श्रीवास्तव, सेंट्रल जेल अधीक्षक एक के राय, एडीएम ई अरूण कुमार, डिस्ट्रिक्ट जेल अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्रा और चीफ साइंटिस्ट एनआईसी बरेली मनोज शर्मा व अन्य माैजूद रहे।
फूड आईटम्स भी फीड होंगे पर्ची मेंडीएम संजय कुमार ने बताया कि ई-मुलाकात सिस्टम से पूरी पारदर्शिता बनी रहेगी। सजा पाए कैदी से क्भ् दिन में एक पर्ची पर तीन लोग मिल सकते हैं और अंडर ट्रायल बंदी से सप्ताह में दो दिन मुलाकात की जा सकती है। लेकिन किस कैदी से कौन मिल रहा है। इसका पूरा रिकार्ड साफ्टवेयर में फीड हो जाएगा। इसके अलावा जो पर्ची दी जाएगी उसमें खाने-पीने की सामग्री भी एड हो जाएगी जिससे बंदियों के खाने-पीने की भी सेफ्टी रहेगी। डीएम ने कंप्यूटराइज्ड सिस्टम को खुद चलाकर भी देखा।
डिस्ट्रिक्ट जेल में लगेंगे सीसीटीवी कैम डीएम ने एनआईसी के वैज्ञानिक को डिस्ट्रिक्ट जेल में जल्द से जल्द चार सीसीटीवी कैमरे लगवाने के भी निर्देश दिए। एक कैमरा जेल के मेन गेट, एक कंप्यूटर सिस्टम के पास और दो अंदर लगाए जाएंगे। डीएम ने वेटिंग रूम को भी जल्द ठीक करने के निर्देश दिए हैं। जेल में यूथ डेवलपमेंट वेलफेयर पीएस सोसायटी की ओर से कपड़े के बैग, फाइलें, बांस और बेंत के फर्नीचर और पेंटिंग क्लास की भी शुरूआत की गई। इसके अलावा बीसीबी की एचओडी डिपार्टमेंट की हेड हेमा खन्ना के द्वारा जेल से छूटने वाले बंदियों की काउंसलिंग भी की जाएगी जिससे वह एक बार फिर से समाज का हिस्सा बन सकें। घंटो लाइन में लगकर नहीं करना होगा वेटचीफ सांइंटिस्ट मनोज शर्मा ने बताया कि बरेली डिस्ट्रिक्ट जेल में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर कई नई चीजों की शुरूआत की जा रही है। ई-मुलाकात सिस्टम के तहत ही जल्द मोबाइल काल या एसएमएस से भी मुलाकात का टाइम बुक किया जा सकेगा। दिल्ली एनआईसी से नंबर आने के बाद इसे पब्लिक के लिए दिया जाएगा। इस सिस्टम के शुरू होने के बाद पब्लिक को घंटो लाइन में वेट नहीं करना पड़ेगा।