Bareilly: साउथ इंडिया घूमने की विश रखने वाले बरेलियंस के लिए अच्छी खबर है. आईआरसीटीसी की ओर से दक्षिण दर्शन नाम से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह टे्रन दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से चलकर बरेली होते हुए कन्याकुमारी तक जाएगी.


9 सितंबर को चलेगीआईआरसीटीसी के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव एके श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग की ओर से दक्षिण भारत की यात्रा के लिए एक ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 9 सितंबर की शाम को दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से रवाना होकर मुरादाबाद होते हुए देर शाम को बरेली पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन लखनऊ, कानपुर, झांसी, भोपाल के रास्ते मनमाड पहुंचेगी। जहां पैसेंजर्स को शिरडी स्थित साईं बाबा के मंदिर का भ्रमण करवाया जाएगा। 11 रात 12 दिन का पैकेज
इसके बाद पैसेंजर्स को तिरुपति, मदुरई, रामेश्वरम और कन्याकुमारी के भी दर्शन करवाएं जाएंगे। जहां से 17 सितंबर को ट्रेन की वापसी होगी। ट्रेन भोपाल, झांसी और लखनऊ के रास्ते 20 सितंबर की सुबह बरेली पहुंचेगी.  एक्जीक्यूटिव एके श्रीवास्तव के मुताबिक पूरे पैकेज की कास्ट सर्विस टैक्स को मिलाकर पर पर्सन 6192 रुपए है। पूरे पैकेज की ड्यूरेशन 11 रातें और 12 दिन है। ज्यादा जानकारी के लिए पैसेंजर्स आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर भी लॉग ऑन कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive