दस हजार मीटर दौड़ में विशाल और स्वाती ने जीता सोना
बरेली (ब्यूरो)। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालीय एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ मंगलवार को कुलपति प्रो। केपी ङ्क्षसह ने किया। पहले दिन के खेल में दस हजार मीटर दौड़ में एसएस कालेज शाहजहांपुर के विशाल और महिला वर्ग में माडल पब्लिक एजूकेशन कालेज चन्दौसी की स्वाती पाल ने बाजी मारी। दोनों ने गोल्ड मेडल जीता। इस अवसर पर कुलपति ने खिलाडिय़ों से इस प्रतियोगिता में उकृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया.च्अच्छे मानव के रूप में देश सेवा की भावना से कार्य करने की आशा व्यक्त की।
खेल सद्भाव की शपथ दिलायी
रुवि स्टेडियम में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पहले दिन महिला वर्ग में 36 व पुरूष वर्ग में 33 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो। केपी ङ्क्षसह और विशिष्ट अतिथि यशपाल राणा, अंतरराष्ट्रीय बालीबाल खिलाडी के द्वारा विश्वविद्यालय का झण्डा फहराया गया.विश्वविद्यालय एथलेटिक्स टीम के कप्तान गंगा द्वारा खेल सद्भाव की शपथ दिलायी गयी। क्रीड़ा सचिव डा। आलोक श्रीवास्तव ने स्पोटर्स के क्षेत्र में विश्वविद्यालय प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। क्रीड़ा सचिव ने बताया कि 27 नवंबर को को प्रात: 6:00 बजे से एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में आये हुए 76 महाविद्यालय के लगभग 800 पुरूष व महिला खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता शाम 5:00 बजे तक चलेगी। कार्यक्रम में डा। नीरज कुमार, प्रो। संजय गर्ग, प्रो। जेएन मौर्य, डा। एसएस बेदी, डा। ज्योति पाण्डे, डा। सलीम खान, डा। सौरभ, रामप्रीत, धर्मेन्द्र कुमार सैनी, संजीव अग्रवाल, सुधांशु शर्मा, तपन वर्मा, धर्मेन्द शर्मा, जेएस द्विवेदी, जहीर अहमद (पूर्व प्रशासनिक अधिकारी), आदित्य गावर, ललित, वैभव शर्मा आदि मौजूद रहे। परिसर में ही मिला भोजनउद्घाटन सत्र समाप्त होने के बाद खिलाडिय़ों के खाने की व्यवस्था स्टेडियम परिसरम में ही किया गया। टीम मैनेजर, रेफरी और कोच समेत अन्य स्टाफ के लिए गेस्ट हाउस में इंतजाम किये गए थे। पुरुष खिलाडिय़ों के रहने के लिए छात्रावास और महिला खिलाडिय़ों को क्रीड़ा भवन में किया गया है।पहले दिन हुए खेलों के परिणाम 10000 मीटर दौड़ (पुरुष) में प्रथम विशाल शेरवाल एसएस कालेज शाहजहापुर, द्वितीय गौरव चौधरी जेएसए कालेज अमरोहा और तृतीय स्थान पवन कुमार एसएस कालेज शाहजहांपुर ने हासिल किया। 10000 मीटर दौड़ (महिला) में प्रथम स्वाती पाल माडल पब्लिक एजूकेशन कालेज चन्दौसी, द्वितीय गंगा जीएफ कालेज शाहजहांपुर और तृतीय स्थान पर रीता हिन्दू कालेज मुरादाबाद रहीं। शाटपुट (पुरूष) में प्रथम प्रियांशु वाईएमएम मण्डी धनौरा अमरोहा, द्वितीय अधीश एआर कालेज सम्भल और तीसरे स्थान पर बलविन्दर जेएसएचका अमरोहा
रहे। शाटपुट (महिला) में प्रथम झलक चहल रमाबाई अम्बेडकर राजका गजरौला, द्वितीय रितीका वर्मा जेएसएचपीजी कालेज अमरोहा और तीसरे स्थान पर शगुन वग्गा अब्दुल रजाक कालेज अमरोहा रहीं। लम्बी कूद (महिला) में प्रथम हिमांशी चौधरी जेएसएचपीजी कालेज अमरोहा, द्वितीय ङ्क्षपकी अब्दुल रजाक कालेज अमरोहा रहीं। लम्बी कूद (पुरूष) में प्रथम स्थान अर्पित चौधरी जेएसएच पीजी कालेज अमरोहा, द्वितीय सत्यम शर्मा वर्धमान कालेज बिजनौर और तृतीय स्थान आशु एसएस कालेज शाहजहांपुर ने हासिल किया।