Bareilly: बारादरी में मंडे को हॉस्टलर्स ने जमकर गुंडागर्दी की. शराब पीकर बोतल फेंकने के विरोध पर प्रिटिंग प्रेस में घुसकर स्टाफ के साथ मारपीट की. उन्होंने लेडी स्टाफ को भी नहीं बख्शा. ऑफिस में रखा सामान तोड़ दिया गया. नगदी व लैपटॉप लूट लिया गया. पर शायद उन्हें पता नहीं था वहां सीसीटीव कैमरा लगा है. हॉस्टलर्स की दादागीरी कैमरे में कैद हो गई. प्रिंटिंग प्रेस के ओनर ने मामले की कंप्लेन एसएसपी सत्येंद्र वीर सिंह से की. एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने हॉस्टल के ओनर जमुना प्रसाद सहित 30-40 लोगों के खिलाफ बलवा मारपीट लूट सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में हॉस्टल के नौकर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.


संडे रात को भी हुई कहासुनी जानकारी के अनुसार स्टेडियम रोड पर उपाध्याय मार्केट में प्रवेश उपाध्याय की इंपैक्ट प्रिंटिंग प्रेस के नाम से शॉप है। प्रवेश का आरोप है कि संडे रात पास के कनौजिया हॉस्टल की छत पर कुछ स्टूडेंट्स शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद स्टूडेंट्स ने बोतल नीचे फेंकी। बोतल टीन से टकराकर टूट गई। बोतल के कांच के टुकड़े उन पर गिरे तो उन्होंने इसका विरोध किया। इस बात पर कुछ कहासुनी हो गई। उस वक्त तो मामला शांत हो गया पर मंडे सुबह 11:15 बजे हॉस्टल मालिक जमुना प्रसाद हॉस्टल के 30-40 लड़कों को साथ लेकर ऑफिस में घुस गए। उनके हाथ में रॉड थीं।लेडी स्टाफ के साथ भी मारपीट
हॉस्टल के मालिक और लड़कों ने ऑफिस के मैनेजर ओपी वर्मा व अन्य स्टाफ नितिन, प्रमोद, इरफान व सारिक के साथ गाली-गलौच व मारपीट की। लेडी स्टाफ को भी नहीं छोड़ा। ऑफिस में रखा कंप्यूटर नीचे फेंक दिया और रैक में रखे डेढ़ लाख रुपए व लैपटॉप लूटकर ले गए। एक बार बाहर निकलने के बाद फिर घुसकर मारपीट की। इसके बाद प्रेस के ओनर प्रवेश अपने साथियों के साथ बारादरी थाना पहुंचे। वहां एसएसपी सत्येंद्र वीर सिंह मौजूद थे। सभी ने पूरा घटनाक्रम एसएसपी को बताया। एसएसपी ने तुरंत मामले में एफआईआर दर्ज करने व हॉस्टल का लाइसेंस चेक करने का आदेश किया। प्रिंटिंग प्रेस ओनर ने हॉस्टलर्स पर ऑफिस में मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हॉस्टल का लाइसेंस चेक कराया जा रहा है। -सत्येंद्र वीर सिंह, एसएसपी बरेली

Posted By: Inextlive