बीसीबी ब्वॉयज हॉस्टल में पकड़ी गई दारू की बोतलें
BAREILLY:
वॉर्डन ने औचक निरीक्षण कर रूम नंबर ब्फ् में बरामद की शराब की बोतलें। आरोपी छात्र के पैरेंट्स को बुलवाने का निर्देश, दो बाहरी छात्र फरारबरेली कॉलेज के ब्वॉयज हॉस्टल में दारू पार्टी का चलन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में जब नए सेशन के लिए हॉस्टल अलॉट किए जा रहे थे, तब आई नेक्स्ट ने ब्वॉयज हॉस्टल की बदहाली की कहानी बयां की थी। जिसमें तमाम खामियों के साथ ही हॉस्टल में शराब की कई खाली बोतलें भी दिखाई थी। बावजूद इसके हॉस्टल में ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है। वेडनसडे को वॉर्डन के औचक निरीक्षण में वहां एक रूम में शराब की बोतलें बरामद हुई। हालांकि मौके से दो बाहरी छात्र फरार हो गए। जबकि हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट को तीन दिनों के लिए रेस्टिकेट करते हुए पैरेंट्स को बुलाने का नोटिस दिया गया है।
बीबीए सेकेंड ईयर का था छात्रसुबह करीब 9 बजे हॉस्टल वॉर्डन डॉ। एपी सिंह हॉस्टल कैंपस की सफाई करवाए रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर हॉस्टल के कमरा नम्बर ब्फ् पर पड़ी। उन्होंने अंदर जाकर देखा कि तो टेबल पर शराब की बोतलें और कुछ गिलास रखी हुई थी। उस कमरे में बीबीए सेकेंड सेमेस्टर का छात्र रहता था। उन्होंने बताया कि जब वे कमरे में पहुंचे तो छात्र सोने का नाटक करने लगा। उन्होंने फौरन उसे उठाया और बोतल के बारे में पूछताछ की। जिसपर उसने बोतल के बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया। वह बार-बार कह रहा था वह किसी को नहीं जानता और ना ही उसे यह पता है कि बोतल कैसे आई।
तत्काल रेस्टिकेट कर कमरा किया लॉक इसके बाद वॉर्डन ने चीफ वॉर्डन डॉ। अनुराग मोहन और प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव को मौके पर बुलाया। उन्होंने छात्र को काफी फटकार लगाई। डॉ। एपी सिंह ने बताया कि उस छात्र को रेस्टिकेट कर कमरे को लॉक कर दिया है। छात्र से कहा गया है कि तीन दिन के अंदर वह पैरेंट्स को बुलाए। वो दो बाहरी कौन थे बताया जा रहा है कि बीबीए सेकेंड सेमेस्टर के छात्र के साथ दो और बाहरी छात्र भी थे। जो रात में मोटरसाइकिल पर हॉस्टल आए थे और रात भर शराब पी। सुबह वे बैठे ही थे कि वॉर्डन को देखकर अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकले। जहां वॉर्डन ने उनकी मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले रखा है। ताकि जब वे आएं तो उनके पैरेंट्स को भी बुलाकर बातचीत की जा सके।ब्वॉयज हॉस्टल में यह आम बात है
बीसीबी के ब्वॉयज हॉस्टल में इस तरह की घटनाएं आम बात हैं। पिछले महीने ही बायोटेक डिप्लोमा का छात्र अमित के कमरे में एक दूसरा छात्र जबरन रहने चला आया। अमित छुट्टी पर था और जब वह वापस लौटा तो उसके कमरे का ताला टूटा हुआ था और उसका सामान भी इधर-उधर फेंका हुआ था। उसने कॉलेज से कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ क्0,000 रुपये चोरी होने के आरोप लगाए थे। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया। अब अमित के साथ वह दूसरा छात्र भी रहता है।