गांव में फैला संक्रामक रोगों का अंबार
-विशारतगंत के गांव दसीपुर में डायरिया से मां-बेटी की हो चुकी है मौत
VISHARATGANJ: गांव दसीपुर में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है। रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मां-बेटी की मौत के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट की नींद टूटी। संडे को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में रोगियों को दवा का वितरण किया। दसीपुर में संक्रामक रोग जानलेवा साबित हो रहे है। यहां डायरिया के चलते जगपाल यादव की पत्नी सावित्री देवी और उनकी बेटी पूनम की मौत हो चुकी है। वहीं गांव के कई लोग डायरिया की चपेट में आने से गंभीर रूप से बीमार हैं। गांव में गंदगी बांट रही बीमारी ब्लॉक मझगवां में यह गांव समग्र है, मगर यहां की सफाई व्यवस्था बदहाल है। घरों के आगे कूड़ा जमा हुआ है, जिससे संक्रामक रोग फैल रहे हैं। ग्रामीणों में बीमारी को लेकर डर है।