'सुविधा शुल्क' मांगने पर भड़के किसान
-भुता में बैंक शाखा के बाहर किया प्रदर्शन, मैनेजर पर लगाए गंभीर आरोप
BHUTA: किसानों ने एक बैंक शाखा के मैनेजर पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने और जमीन का सर्वे कराने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में किसानों ने बैंक के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आला अफसरों से बैंक मैनेजर को हटाए जाने की मांग की। सर्वे के लिए मांगे रुपएकस्बा भुता स्थित राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में गांव रम्पुरा तुलसी निवासी मनोज कुमार सिंह ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। उसका खाता भी इसी बैंक में है। उसका आरोप है कि बैंक मैनेजर और कर्मचारियों ने उससे जमीन के सर्वे के लिए क्ख् सौ रुपए की मांग की थी। साथ ही क्रेडिट कार्ड की फाइल पास कराने पर दस फीसदी रकम की मांग की थी। पैसे न देने पर बैंक अफसरों ने उसकी फाइल वापस कर दी। इससे नाराज किसानों ने सोमवार को बैंक के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम से शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मैनेजर ने बैंक में एक प्राइवेट कर्मचारी लगा रखा है, जो बगैर रिश्वत के फाइल नहीं देखता है। धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रदीप गंगवार, ब्रजपाल, राम प्रसाद, अजीत सिंह, प्रदुम्न, पप्पू पटेल, अजय गंगवार आदि रहे।
मनोज कुमार सिंह की किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन के फाइल के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। किसानों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। -हिमांशु शुक्ला, बैंक शाखा मैनेजर