मीरगंज में मारपीट, पांच महिलाएं घायल
-जमीन और पशु बांधने को लेकर हुई घटना, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
MEERGANJ: थाना क्षेत्र के दो गावों में जमीन व पशु बांधने को लेकर अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में पांच महिलाएं घायल हो गई। घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में दोनों पक्षों की ओर से कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दी गई है बंटवारे को लेकर विवाद गांव मसीहाबाद की फूलवती ने बताया कि रविवार सुबह जमीन के बंटवारे को लेकर दूसरे पक्ष की सुनीता उससे अभद्रता करने लगी। विरोध करने पर सुनीता, सत्यवीर और सत्यपाल ने उनके साथ मारपीट की। उसे बचाने आई उसकी पुत्र वधु राजबाला को भी जमकर पीटा। वहीं, दूसरे पक्ष की सुनीता का कहना है कि बंटवारे को लेकर फूलवती, सुरेश, वीरपाल और राजबाला ने उसके साथ मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गई। पशु बांधने को लेकर मारपीटदूसरी घटना ग्राम सैंजना की है। नजीर अहमद का घर सलीम के घर के पास है। सलीम अपने पशुओं को रास्ते में बांधता है, जिससे वहां गंदगी फैली रहती है। जहां से आने-जाने में लोगों को दिक्कत होती है।
संडे मॉर्निग नजीर की बेटी गुलजार और भाई की पत्नी गुजनाज ने पशु बांधने को मना किया तो सलीम, उसका बेटा पप्पू और पुत्र वधु शहनाज अभद्रता करने लगे। इसका विरोध करने पर तीनों ने मिलकर गुलजार व गुजनाज के साथ मारपीट की, जिससे दोनों घायल हो गई। दोनों मारपीट की घटनाओं में पांच महिलाएं घायल हो गई हैं। मामलें में दोनों पक्षों की ओर से कार्रवाई को थाने में तहरीर दे दी गई है।