-13 नवंबर को गोरखपुर से संचालन, लखनऊ, मुरादाबाद और गाजियाबाद में भी स्टॉपेज

BAREILLY: एनईआर ने अपने पैसेंजर्स को एक और स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। एनईआर ने गोरखपुर वाया बरेली आनंदविहार नई दिल्ली के लिए थर्सडे से दो ट्रिप में नई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। 0भ्0भ्7 स्पेशल ट्रेन क्फ्-ख्0 नवंबर को गोरखपुर से चलेगी, तो वहीं क्9 नवंबर को 0भ्0भ्8 स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से चलेगी। बरेली के अलावा इस स्पेशल ट्रेन का लखनऊ, मुरादाबाद और गाजियाबाद में भी स्टॉपेज होगा। सभी स्टेशनों के रिजर्वेशन सेंटर पर इस स्पेशल ट्रेन के लिए रिजर्वेशन शुरू हो चुकी है। एसएलआर सहित ट्रेन में कुल क्7 कोच हैं, जिनमें छह जनरल कोच, छह स्लीपर कोच, एसी टू टीयर व एसी थ्री टायर का एक कोच होगा।

यह है स्पेशल ट्रेन का रूट

0भ्0भ्7 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर जंक्शन से क्फ् और ख्0 नवंबर की देर शाम 08.भ्भ् बजे चलकर लखनऊ आधी रात 0ख्.0भ् बजे पहुंचेगी। बरेली में सुबह 0म्.क्भ् बजे, मुरादाबाद 07.ब्भ् बजे, गाजियाबाद क्0.ख्7 बजे और आनंद विहार टर्मिनल पर पूर्वाहन क्क्.00 बजे पहुंचेगी। आनन्द विहार टर्मिनल से यह स्पेशल ट्रेन संख्या 0भ्0भ्8 से बनकर क्9 नवम्बर को चलेगी। टर्मिनल से शाम को 0भ्.क्0 बजे रवाना होगी। गाजियाबाद 0भ्.भ्0 बजे, मुरादाबाद देर शाम 08.फ्0, बजे, बरेली रात 09.ब्भ् बजे, लखनऊ रात 0ख्.क्0 बजे और अगले दिन गोरखपुर सुबह 08.00 बजे पहुंच जाएगी।

Posted By: Inextlive